केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को IIT में दाखिले के लिए पात्रता मानदंड और JEE Advanced परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 03 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी, खड़गपुर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं। सभी उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों के मानदंड में छूट देने का फैसला किया है। मंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 75% कुल अंक लाने के पात्रता मानदंड इस वर्ष लागू नहीं होंगे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लाइव संबोधन में ये घोषणाएं कीं। जेईई मेन परीक्षा के अंतिम सत्र के परिणाम घोषित होने के बाद ही जेईई एडवांस का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 48 महिलाओं-बच्चों का अपहरण, हथियारों से लैस 100 लोगों ने बोला था धावा
यह भी पढ़ें Outpost in-charge के खिलाफ सतनामी समाज ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला