Monday, May 13, 2024
Homeअजब-गजब15 साल की बहन ने 12 साल के भाई की गला दबाकर...

15 साल की बहन ने 12 साल के भाई की गला दबाकर ले ली जान, वजह जानकार हैरान रह जायेंगे आप, जानिए डिटेल

बल्लभगढ़ : किसी भी घर में भाई बहनों में लड़ाई सामान्य बात है. अक्सर ये शिकायत भी देखने सुनने में आती है जब एक भाई या बहन की शिकायत होती है कि मम्मी-पापा उसे कम प्यार करते हैं. दूसरे को ज्यादा. लेकिन क्या इस शिकायत के चलते कोई बच्चा हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे सकता है.

अगर आपके घर में दो बच्चे हैं और आप उनमें किसी भी तरह की तुलना करते हैं या कभी कभार एक बच्चे पर ज्यादा लाड दिखा देते हैं तो यह खबर आपके लिए है. हरियाणा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

नाबालिग बहन ने ही कर दी अपने भाई की हत्या. मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है. जहां हत्या की वजह सामने आने के बाद हर कोई सकते में है. दरअसल बहन को लगता था कि उसके मां-बाप उसके भाई से ज्यादा प्यार करते हैं और इसी के चलते उसने गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस नाबालिग बच्ची से उसके परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उसे जुनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

हरियाणा के बल्लभगढ़ में 15 साल की बहन ने 12 साल के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. बॉडी बेड पर रखकर चादर से ढंक दी. पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि भाई ने गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया था इसलिए उसकी हत्या कर दी. लड़की ने यह भी कहा कि मां-बाप भाई को ज्यादा प्यार करते थे. गेम खेलने के लिए उसे ही मोबाइल देते थे. मैं मोबाइल मांगती या गेम खेलती तो मुझे डांटते थे.

पीड़ित परिवार फरीदाबाद के कोलीवाड़ा में रहता है. मृतक के माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं. माता-पिता गुरुवार को काम पर चले गए. पीछे बेटा और बहन अकेले रह गई. मृतक की मां ने कहा- शाम को ड्यूटी से लौटे तो बेटा बेड पर पड़ा था. हमें लगा कि बेटा सो रहा है. काफी देर वह नहीं उठा तो उन्होंने जगाने की कोशिश की. बच्चे के गले पर कुछ निशान दिखे. शक हुआ. तब तक आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए.

बेटे के गले पर निशान देख उन्होंने बेटी को बुलाया. बेटी ने कहा कि उसे कुछ पता नहीं. वह बीच में कुछ देर के लिए छत पर गई थी. उसने किसी को यहां आते-जाते भी नहीं देखा. उसे नहीं पता कि भाई के साथ क्या हुआ है?

माता-पिता को शक हुआ कि उनके बेटे के साथ कुछ तो गलत हुआ है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने घर में छानबीन की. बाहरी व्यक्ति घर के अंदर आने के सबूत नहीं मिले. पुलिस को भी बहन पर शक हुआ.

पहले तो लड़की कत्ल से इनकार करती रही। पुलिस ने सख्त दिखाई तो बोली- भाई मोबाइल पर गेम खेल रहा था. मैंने मांगा तो पहले थोड़ी देर बाद देने की बात कही. बाद में भी उसने मोबाइल नहीं दिया. गुस्से में मैंने भाई का गला दबा दिया.

दरअसल नाबालिक बच्ची ने बताया कि वह और उसका भाई उत्तर प्रदेश में अपने दादा दादी के पास रहकर पढ़ते थे. गर्मियों की छुट्टी में कुछ दिन पहले ही वह अपने मां-बाप के पास बल्लभगढ़ आए थे.

ये घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं माता पिता का बुरा हाल है. उनके एक बच्चे की मौत हो चुकी है और दूसरी बच्ची पर इस हत्या का आरोप है. इस घटना से ये सबक भी मिलता है कि बच्चों के साथ समान व्यवहार किया जाना कितना जरुरी है. उनके कोमल मन को जाने कब किस बात से गहरी चोट पहुंच सकती है.

इस केस से अलग हटकर देखें तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अब भी कई परिवारों में बेटे को बेटी से ज्यादा तवज्जो मिलती है. कई बार बच्चों को इस बात की गलतफहमी भी हो जाती है कि उसके भाई या बहन को ज्यादा प्यार किया जाता है. इसलिए बच्चों के साथ बहुत संवेदनशीलता से पेश आना जरुरी है. साथ ही एक स्वस्थ संवाद भी कायम किया जाना चाहिए.

Most Popular

error: Content is protected !!