Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबहरिनाम सप्ताह समारोह में खाना खाने के बाद 200 लोग बीमार, महाशिवरात्रि...

हरिनाम सप्ताह समारोह में खाना खाने के बाद 200 लोग बीमार, महाशिवरात्रि के पर्व पर उपवास खोलने आटे की पकौड़ी खाने से 23 की बिगड़ी हालत

हरिनाम सप्ताह समारोह में खाना खाने के बाद 200 लोग बीमार

लातूर : महाराष्ट्र के लातूर में एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद करीब 200 लोग बीमार पड़ गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात देवनी तहसील के वाघनलवाड़ी में ‘हरिनाम सप्ताह’ समारोह के दौरान हुई. ये मामला देवनी तहसील के वाघनलवाड़ी में हुआ.

गुरुवार को एकादशी थी. शाम पांच बजे ‘भगार’ (सांवा) परोसा गया. आधी रात तक करीब 200 लोगों ने बेचैनी की शिकायत की और उनमें से कई लोगों को उल्टी होने लगी. ग्राम पंचायत सदस्य रवि चिलमिले, जिला परिषद सदस्य प्रशान पाटिल और वलंडी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एस.एस. काले गांव पहुंचे.

कुछ का इलाज स्थानीय पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में किया गया और अन्य को मंदिर में एक अस्थायी सुविधा में प्राथमिक उपचार दिया गया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.वी. वडगवे ने कहा कि फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है और स्थिति नियंत्रित कर ली गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महाशिवरात्रि के पर्व पर उपवास खोलने आटे की पकौड़ी खाने से 23 की बिगड़ी हालत

मुरादाबाद : जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए डिलारी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां के चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय में सभी का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि यह सभी ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर रात में उपवास खोलने के लिए सभी लोगों ने कुट्टू के आटे की पकौड़ी का सेवन किया था. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि गांव की एक दुकान से सभी लोगों ने कुट्टू का आटा लिया था. फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों में ज्यादातर एक ही परिवार के लोग शामिल हैं.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि फूड पॉइजनिंग के केस आए थे. फूड प्वाइजनिंग के यह केस रात आ रहे हैं और अब तक करीब 23 लोग आ चुके हैं. जिनकी हालत की बात की जाए तो उनकी हालत लगभग सामान्य है. एक दो पेशेंट को छोड़कर ज्यादातर लोगों की स्थिति सामान्य ही है और यह रात से मॉर्निंग तक रेफर केस आए हैं. सीएचसी डिलारी से और यह सभी लोग डिलारी थाना क्षेत्र के गांव दौराजपुर के रहने वाले हैं, पहले इन्हें सीएचसी डिलारी ले जाया गया था. वहां से इन्हें रेफर जिला अस्पताल किया गया है.
वहीं दौराजपुर मझरा गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी और बच्चों सहित परिवार के अन्य लोगों और गांव के लोगों ने कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाई थी. जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!