Monday, May 13, 2024
Homeउपलब्धिएयरपोर्ट के कार्गो से पार्सल में 3.70 करोड़ जब्त, केरल सप्लाई हो...

एयरपोर्ट के कार्गो से पार्सल में 3.70 करोड़ जब्त, केरल सप्लाई हो रहा था कैश

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित कार्गो में पार्सल के जरिए करोड़ों रुपये भेजने के मामले का खुलासा हुआ है. कार्गो से 3 पार्सल जब्त किए गए हैं. जिनमें 3.70 करोड़ रुपये रखे हुए थे. एयरपोर्ट डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि यह रकम कुरियर के जरिए कोच्ची भेजी जा रही थी. इस रकम को फिलहाल पुलिस ने जब्त किया है और इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार कार्गो के जरिए कोच्ची केरल भेजने के लिए 3 बॉक्स आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. सुबह के वक़्त कोच्ची जाने वाले एयर इंडिया के विमान से इन पार्सलों को भेजा जाना था. सुबह करीब 4 बजे पार्सल की स्केनिंग चल रही थी. इस दौरान जब इन बॉक्स को स्केनिंग मशीन में डाला गया तो वहां मौजूद कर्मचारी को कुछ शक हुआ. उसने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस को भी इसकी खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य एजेंसियों के सामने बॉक्स खोले गए तो उनके भीतर नोटों की गड्डियां भरी हुई थी. रविवार को दिन भर चली गिनती के बाद यह साफ हुआ कि रकम 3.70 करोड़ रुपये हैं. इसमें ज्यादातर नोट 500 रुपये के हैं.

शुरूआती जांच में यह रकम हवाला की लग रही है. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि पहले भी यहां से कई बार ऐसे पार्सल भेजे गए हैं. सुब्बू नाम से कई बार ऐसे पार्सल कोच्ची गए हैं. पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी मिला है जिससे इसकी बुकिंग करवाई गई थी. फिलहाल वह नंबर बंद है. पुलिस इसे भेजने वाले शख्स से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले एयरपोर्ट पर पकड़ी गई इतनी बड़ी रकम बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह रकम किसे भेजी जा रही थी. इस रकम को एयरपोर्ट से कोच्ची भेजने का मकसद क्या था. इसका पता लगाने के लिए पुलिस पहले भेजे गए पार्सलों को लेकर भी छानबीन कर रही है.

यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. बरामद किये गये कैश को लेकर इन लोगों से दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसी भी पूछताछ कर रही है.

Most Popular

error: Content is protected !!