Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजब34 पटवारी एक साथ बिना स्वीकृति अवकाश में, SDM ने थमाया नोटिस

34 पटवारी एक साथ बिना स्वीकृति अवकाश में, SDM ने थमाया नोटिस

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बिना स्वीकृति अवकाश पर गए 34 पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है. जिले में कार्यरत 34 पटवारियों के द्वारा आज अवकाश हेतु आवेदन दिया गया था. एक साथ इतने पटवारी अवकाश में होने से राजस्व कार्यों में बाधा व आमजनों के कार्य रूकने की संभावना को देखते हुए एसडीएम लक्ष्मण तिवारी द्वारा अवकाश मंजूर नहीं किया गया.

एसडीएम दुर्ग द्वारा पटवारी कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय में गैहाजिर पाए गए. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत् शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर सभी 34 पटवारियों शो काज नोटिस जारी किया गया. 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम की इस कार्रवाई से पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कार्यरत 34 पटवारियों ने एक साथ 28 फरवरी को 1 दिन के अवकाश के लिए आवेदन दिया था. इतनी बड़ी तादाद में आवेदन आने से एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से बात की. उन्होंने कहा कि यदि सभी को एक साथ अवकाश दिया जाता है तो राजस्व कार्यों में बाधा आएगी. आम लोग अपने काम के लिए परेशान होंगे. इसके बाद एसडीएम तिवारी ने सभी अवकाश आवेदन को नामंजूर कर दिया. साथ ही यह निर्देश दिया कि कोई पटवारी अवकाश पर नहीं रहेगा.

साथ ही वो सभी पटवारियों को कार्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्हें कोई भी पटवारी अपने कार्यालय में नहीं मिला. इसके बाद एसडीएम ने सभी 34 पटवारियों को शो काज नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जो भी नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देगा उसेक खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले भी दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. यहां कई पटवारियों के बारे में शिकायत मिलने के बाद उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले 6 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया था. कलेक्टर मीणा ने धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू, पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर, पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा, पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया, पाटन पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार पीकेश जायसवाल और पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई को सस्पेंड किया था.

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने 15 दिन पहले भिलाई तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. यहां उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों से संबंधित दस्तावेज देखे. उन्होंने पाया कि कुछ प्रकरण में राजस्व निरीक्षक और पटवारी के प्रतिवेदन लंबे समय से लंबित थे. उन्होंने इस पर अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु जमकर फटकार लगाई और उन्हें कारण बताव नोटिस जारी किया. इतना ही नहीं उन्होंने गार्गी सत्यनारायण शुक्ला पूर्व राजस्व निरीक्षक कोहका और वर्तमान राजस्व निरीक्षक डायवर्सन शाखा, शत्रुहन मिश्रा पटवारी कोहका, राजेश बंजारी और पटवारी कुरुद को शो काज नोटिस जारी किया था. इसके साथ तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत करेली/डगनिया जनपद पंचायत धमधा श्यामकार्तिक यादव को बर्खास्त कर दिया था.

Most Popular

error: Content is protected !!