Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबकिसान के खेत में मिले 7 अजगर, अनाज की टंकी के नीचे...

किसान के खेत में मिले 7 अजगर, अनाज की टंकी के नीचे छिपा था रजतवंशी सांप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

मगरलोड : छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के ग्राम खड़मा में  सुबह गांव के भेसच मरकाम खेत में करीब 7 फीट का अजगर देखा भेसच मरकाम और वहां के 15-20 किसानों ने सकुशल पूर्वक जंगल में ले जाकर छोड़ा. उक्त जानकारी जितेंद्र कुमार के द्वारा दी गई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

हरियाणा के फतेहाबाद में अनाज की टंकी के नीचे छिपा था रजतवंशी सांप

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्नेक मैन की टीम ने फतेहाबाद क्षेत्र में उस सांप को पकड़ा है जिसे हरियाणा में सबसे ज्यादा दुर्लभ माना जाता है. और अब तक केवल एक-दो मामलों में ही उस सांप की पकड़ मिली है. यह सांप गांव सूलीखेड़ा में एक ग्रामीण के घर से पकड़ा गया है और इसे ब्लैक हेडेड रॉयल (काले सिर वाला) सांप कहा जाता है

आम बोलचाल की भाषा में इसे रजतवंशी सांप भी कहते हैं।. इसकी लम्बाई एक रेट स्नेक की तरह होती है और इसकी ब्लैक कलर की सिर धारणा करने की वजह से लोगों को इस सांप से डर लगता है. तथापि, यह सांप विषाणु से युक्त नहीं होता है. इसलिए इससे खतरा होने की संभावना नहीं होती.

यह सांप गुरुवार को फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र के गांव सूलीखेड़ा में दयानंद बेनीवाल के घर निकल आया. परिवार वालों ने इसकी खबर स्नेक मैन पवन जोगपाल व लवली की टीम को दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और सांप की खोज शुरू की. बाद में सांप मकान के कमरे में रखी अनाज की टंकी के नीचे छिपा हुआ मिला. जिसे रेस्क्यू कर खुले स्थान पर छोड़ दिया गया.
पवन जोगपाल ने बताया कि सांप की खासियत यह है कि यह कोबरा की भांति बेहद फुर्तीला, लंबा और खतरनाक प्रतीत होता है. लेकिन असल में यह बिना जहर वाले सांपों की प्रजाति का सांप है. यह सांप भी कोबरा की भांति खतरा भांप कर फूंकारना शुरू कर देता है. लेकिन इसमें जहर नहीं होता.
यह सांप ज्यादातर राजस्थान के क्षेत्र में ही मिलता है. हरियाणा में बेहद कम इस सांप को देखा गया है. चूंकि भट्टू क्षेत्र राजस्थान की सीमा के साथ लगता है. इसलिए यह सांप यहां देखने को मिला. इस सांप का शरीर कोबरा की तरह लंबा, काला सिर, ऊपर से शरीर पर धब्बे और नीचे से गुलाबी रंग होता है, इस सांप की लंबाई भी 8 से 9 फीट हो सकती है, पकड़ा गया सांप 6 फीट से ज्यादा लंबा था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

खुर्जा :  उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में खुर्जा क्षेत्र के गांव बिजलीपुर खेड़ा स्थित ईंख के खेत में देर रात अजगर के निकलने से अफरातफरी का माहौल बन गया. खबर पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया. इससे पहले भी गांव में अजगर निकलने के मामले सामने आ चुके हैं.

खुर्जा क्षेत्र के गांव बिजलीपुर खेड़ा निवासी मनवीर के खेत में देर रात को ईंख की फसल को बांधने के लिए मजदूर लगे हुए थे. ईंख को बांधते समय एक मजदूर का पैर अजगर पर पड़ गया. जिस पर वह शोर मचाता हुआ बाहर की तरफ भाग निकला. शोर सुनकर दुसरे मजदूर भी बाहर आ गए और उन्होंने अजगर होने की खबर ग्रामीणों को दी.

जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अजगर को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ग्रामीण देवराज ने बताया कि अजगर की लंबाई कम से कम 10 फीट के आसपास रही होगी. अजगर को देखकर लग रहा था अजगर ने हाल ही में किसी जानवर का शिकार किया है. उसका पेट फूला था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

जालौन में एक खेत से निकला विशालकाय अजगर

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन में एक खेत से विशालकाय अजगर निकलता देख गांव वाले घबरा गए. बस्ती गांव के लोगों ने वीडियो भी बनाया. जिसमें दिख रहा है कि कैसे अजगर जमीन में बने एक गड्ढे से निकल रहा है. आसपास देखने वालों की भीड़ लग गई. कुछ देर बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

पिछले साल भी यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गन्ने के खेत में एक 16 फीट लंबा अजगर पाया गया था. अक्सर देश के अलग-अलग हिस्से में अजगर निकलते हैं.

इंडोनेशिया जैसे देशों में तो इतना विशालकाय अजगर देखा गया जिसने इंसान को ही निगल लिया था. ऐसे में भारतीयों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि आखिर भारत में पाए जाने वाले सबसे बड़े अजगर की लंबाई कितनी होती है? भारत में पाए जाने वाले अजगर का वजन कितना होता है?

6 साल पहले मलेशिया में एक 26 फीट का अजगर पाया गया था और उसे तब इंसान की पकड़ में आया सबसे बड़ा अजगर माना गया था. हालांकि अमेजन के जंगलों में 30 फीट से भी बड़े अजगर हो सकते हैं.

अब भारतीय अजगर की बात करें तो ये दुनिया में दूसरे सबसे बड़े पाइथन माने जाते हैं। सबसे बड़े सांप में पहले नंबर पर एनाकोंडा आता है. ग्रीन एनाकोंडा 30 फीट से ज्यादा लंबा हो सकता है और 250 किलो वजन हो सकता है. अजगरों में सबसे बड़ा रेटिकुलेटेड पाइथन (200 किलो, 23+ फीट) होता है. भारतीय अजगर 20 फीट तक लंबे हो सकते हैं.

भारत में पाया जाने वाला विशालकाय बर्मीज पाइथन (175+ किलो) होता है. मादा अजगर की साइज नर से ज्यादा होती है. मादा बर्मीज की लंबाई 19+ फीट तक हो सकती है. हालांकि ये 13 फीट तक ही ज्यादा देखे जाते हैं. इस प्रजाति के अजगर इंडोनेशिया, दक्षिण चीन और अमेरिका के फ्लोरिडा में भी पाए जाते हैं. ये हिमालय की तराई में कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश में पाए जा सकते हैं. ओडिशा और पूर्वोत्तर में भी ये देखे जा सकते हैं.

ये इतने विशाल होते हैं कि अपना शिकार करने के बाद करीब एक महीने से ज्यादा समय उसे पचाने में लगा देते हैं. अजगर की खास बात यह होती है कि ये शिकार को जकड़कर मार डालते हैं और फिर उसे सीधे निगल लेते हैं. आमतौर पर भारतीय अजगर 100-140 किलो तक वजनी पाए गए हैं. सामान्य रूप से पाए जाने वाले अजगरों की लंबाई 10 फीट के करीब होती है. सफेद-पीले रंग के भारतीय अजगर ज्यादातर पेड़ों या जमीन में बनी दरारों के बीच रहते हैं. ये एक बार में 100 अंडे दे सकते हैं.

सांप और अजगरों के वजन पर एक्सपर्ट यह टेबल बताते हैं।

  1. ग्रीन एनाकोंडा 227 किलो
  2. बर्मीज अजगर 182.8 किलो
  3. जालीदार अजगर 158 किलो
  4. अफ्रीकी रॉक अजगर 113 किलो
  5. भारतीय अजगर 91 किलो
  6. जामुनी अजगर 90 किलो
  7. पीला एनाकोंडा 55 किलो
  8. बोआ 45+ किलो
  9. गहरे धब्बों वाला एनाकोंडा 30 किलो
  10. पापुआना अजगर 22.5 किलो

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

Most Popular

error: Content is protected !!