Tuesday, May 14, 2024
Homeउपलब्धिछत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : जिले के चिरमिरी थाना अंतर्गत नशीली दवाओं को बेचने की फिराक में घूम रहे 1 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाओं को भी बरामद कर लिया है.
थाना प्रभारी चिरमिरी कमलकांत शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी -भरतपुर के नाजायज कारोबार और नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कारोबारियों के पर कार्रवाई कर रही थी.

तभी थाना चिरमिरी के अंतर्गत 21 जनवरी 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि हल्दीबाडी निवासी विनय तिवारी जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है और फिर से नशीली दवाओं का व्यापार कर रहा है। अभी भी उसके पास नशीला इंजेक्शन और दवाई है और उसे बेचने के लिये वह गैस गोदाम हल्दीबाडी के आगे रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा है. मुखबिर की खबर पर फ़ौरन थाना प्रभारी निरीक्षक के. के. शुक्ला द्वारा गठित टीम ने घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ लिया.

कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना पूरा नाम व पता विनय तिवारी उम्र 23 साल निवासी हल्दीबाडी बताया. उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल 65 नग ब्यूप्रेनॉर्फिन 2-2 एमएल. और एवील इंजेक्शन के 10-10 एमएल वायल 42 नग मिला. आरोपी द्वारा नशीली दवाओं को चिरमिरी लाकर बेचना कबूल करने पर धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

Most Popular

error: Content is protected !!