Sunday, May 12, 2024
HomeUncategorizedअवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही, रायपुर में पुलिस ने लाखों के...

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही, रायपुर में पुलिस ने लाखों के गांजे के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

रायपुर/अभनपुर : छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले में अवैध नशे के खिलाफ करवाई लगातार जारी है. अभनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गंजे की तस्करी करते तीन आरोपी को और शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम और सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने और इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाने जरुरी दिशा निर्देश दिये गये हैं. जिस पर सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग और सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के बारे में खबरें इकठ्ठा की जा रही है.
इसी कड़ी में 6 फरवरी 2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को खबर मिली कि जगदलपुर की तरफ से आने वाली एक बस में कुछ व्यक्ति गांजा बिक्री करने के लिए अभनपुर आ रहे हैं. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना प्रभारी अभनपुर को खबर की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया.
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्तियों की पतासाजी करना शुरु करते हुए व्यक्तियों को थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चण्डी मोड पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया.
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम साहिल कुमार वाल्मिकी, पीयूष चोकसे और करण रेकबार उर्फ कालू निवासी भोपाल (म.प्र.) का होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलोग्राम गांजा जुमला कीमत करीब 1,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में जुर्म क्रमांक 62/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का जुर्म कायम कर कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
01. साहिल कुमार वाल्मिकी पिता विनोद कुमार वाल्मिकी उम्र 21 साल निवासी हाऊसिंग बोर्ड गेसरात कालोनी करोंद भोपाल (म.प्र.)
02. पीयूष चोकसे पिता मनोज चोकसे उम्र 19 साल निवासी सरदार पटेल नगर कलोनी भोपाल (म.प्र.)
03. करण रेकबार उर्फ कालू पिता मुकेश रेकबार उम्र 24 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड गैस रात कालोनी भोपाल (म.प्र.)

Most Popular

error: Content is protected !!