Sunday, June 16, 2024
Homeअजब-गजबदो रोटी के लिए पत्नी की हत्या कर शराब पीने से मौत...

दो रोटी के लिए पत्नी की हत्या कर शराब पीने से मौत का बना रहा आरोपी एक साल बाद अरेस्ट, डण्डे व लात- मुक्का से मारकर कत्ल, पति गिरफ्तार

दो रोटी के लिए पत्नी की हत्या कर शराब पीने से मौत का बना रहा आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार

सरगुजा : अंबिकापुर में खाना नहीं देने पर पत्नी की पिटाई के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. एक साल पहले महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरु की थी. जिसका मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.
मिली जानकारी के मुताबिक केपी अजिरमा निवासी रंगुलिया पैकरा को 9 मई 2023 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 11 मई को रंगुलिया की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके पति सनिक राम पैकरा ने पुलिस को खबर दी.
खबर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द किया था. इस दौरान पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह संदिग्ध मिली. जिस पर पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर जांच शुरु की.
जांच के दौरान पता चला कि जिस दिन महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके पति के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने जब सनिक राम पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 9 मई 2023 को खाना नहीं देने को लेकर उसका पत्नी रंगुलिया पैकरा से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान युवक ने पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही उसके सिर को घर के दीवार पर पटका. सिर दीवार में लगने पर वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे सनिकराम में अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी जान चली गई. जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जशपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पति ने बेरहमी से की थी पत्नी की हत्या

जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस को अंधे कत्ल का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की डण्डे और लात- मुक्का से मारकर कत्ल करने वाले पति सुमित मिंज को घटना के 24 घण्टों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका उम्र 33 साल को 2 मई 2024 को घर के पास एक कुंआ से बेहोश, मृत हालत में शाम 6 बजे मिलने पर उसे जीवित होगी सोचकर परिजन इलाज हेतु सीएचसी पत्थलगांव लेकर गए थे. जहां डॉ द्वारा मृतिका को चेक करने पर मृत होना बताया गया.
मृत्यु संदेहास्पद होने शव का पीएम कराया गया. रिपोर्ट में मृतिका के शरीर में कई जगह मारपीट के चोट का निशान होना पाया गया. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग जांच के बाद अपराध घटित होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. ये जुर्म ब्लाइंड मर्डर जैसा था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जयसवाल और थाना प्रभारी पत्थलगांव को बारीकी से जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में निर्देश दिए गए थे.
इस मामले की जांच के दौरान संदेही पति सुमित मिंज उम्र 35 साल निवासी बासेन कोदवारी थाना करतला जिला कोरबा छग को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया.
आरोपी ने बताया कि वर्ष 2008 से अपनी पत्नी और अपने बच्चों के साथ ग्राम बंदियाखार कदमघाट पत्थलगांव में ससुराल में दिए जमीन में घर बनाकर रह रहा है. जो चरित्र शंका पर घटना 2 मई 2024 को शाम 5-6 बजे के बीच अपनी पत्नी मृतिका को लात मुक्का व डण्डे से मारपीट कर उसका कत्ल करना बताया. जिसके बाद सुमित मिंज को गवाहों के सामने बयान लेकर वारदात में इस्तेमाल डण्डा को जप्त किया गया है. सुमित मिंज उम्र 35 साल के खिलाफ जुर्म के सबूत पाए जाने पर 5 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!