Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबसात फेरों के बाद बिना दुल्हन वापस लौटी बारात, दूल्हे ने मांगी...

सात फेरों के बाद बिना दुल्हन वापस लौटी बारात, दूल्हे ने मांगी फॉर्च्यूनर, बोला- लड़की विदा कर ले भी गया तो एक हफ्ते में मार दूंगा

नारनौल : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव लाला से नारनौल के गांव निजामपुर गई बारात में शादी फेरे संपन्न होने के बाद टूट गई. खाना खाते समय दूल्हा और दुल्हन के बीच काजू बर्फी को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि लड़के ने लड़की को साथ ले जाने से ही इंकार कर दिया. साथ ही लड़की ने भी विदा होने से मना किया.

लड़की पक्ष का कहना है कि लड़के ने अचानक से फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग रख दी. मांग पूरी न होने पर उसने लड़की को विदा होने के बाद एक हफ्ते के अंदर मार देने की धमकी दी. इसके बाद मामले में पंचायत और पुलिस ने हस्तक्षेप किया. आखिरकार में दोनों पक्षों की सहमति से फैसला हुआ कि शादी नहीं होगी. साथ ही लड़का पक्ष 65 लाख रुपए का भुगतान करेगा.
मामला नारनौल के गांव निजामपुर का है. यहां के निवासी एक व्यक्ति के यहां रेवाड़ी के गांव लाला रोहडी से सेठ प्रदीप कुमार के बेटे मणि कुमार की बारात आई. शादी की सारी रस्में विधिवत पूरी की गई. फेरे भी हो गए. लेकिन जब दूल्हा और दुल्हन साथ में खाना खाने बैठे तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
लड़की का कहना है कि लड़का उसे काजू की बर्फी खिला रहा था. जब उसने कहा कि उसे गाजर का हलवा पसंद है तो लड़के ने झगड़ा शुरु कर दिया. कहा कि तुम कौन हो जो तुम्हारी पसंद और नापसंद का ख्याल रखा जाए. तब लड़ने ने कह दिया कि उसे तो लड़की ही पसंद नहीं.
यह बात घर वालों तक पहुंची. लड़की और लड़के के परिजनों ने लड़के को समझाया. लड़की के चाचा का आरोप है कि इस हंगामे के दौरान लड़का मणि कुमार उन्हें एक तरफ ले गया और उसने दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की.
उसने कहा कि अगर उसकी डिमांड पूरी नहीं होगी तो वह लड़की को विदा कर जरुर ले जाएगा. लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही वह लड़की को जान से मार देगा. इससे घबराकर बाद में दुल्हन ने खुद ही विदाई से इनकार कर दिया.

कंवल ने बताया कि लड़के को दहेज में पहले ही 15 लाख 51 हजार रुपए नकद, 11 तोले सोने के आभूषण और गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया है. इसके बाद भी उसने अचानक ऐसी मांग रख दी.
वहीं, इस मामले में लड़के मणि कुमार का कहना है कि उसने पहले ही मना किया था कि शादी नहीं करनी. इसके बाद भी घरवालों ने शादी तय कर दी. मणि ने बताया कि उसने जब लड़की से पूछा कि कभी अगर ससुराल में भैंस पाली गईं तो उनका गोबर-कूड़ा करेगी या नहीं. तो लड़की ने साफ मना कर दिया. तब से ही उसे लड़की पर गुस्सा था और वह उससे शादी करना नहीं चाहता था.
मामला बढ़ जाने के बाद लड़की पक्ष ने पुलिस बुलाई. पुलिस ने भी लड़के को समझाने की कोशिश की. लेकिन लड़का मणि नहीं माना. आखिरकार लड़की पक्ष के बयान के मुताबिक पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि लड़के ने उनके सामने भी फॉर्च्यूनर और न मिलने पर लड़की को मार देने की बात कही.

सेना से रिटायर होने के बाद हरियाणा पुलिस में कार्यरत दूल्हे के पिता प्रदीप कुमार का कहना है कि उन्होंने दहेज की कोई मांग नहीं की थी. लड़के ने गुस्से में कुछ बोल दिया होगा. वे लड़की को ले जाने के लिए तैयार हैं. लड़की के चाचा कमल भास्कर ने कहा कि बड़े ही चाव के साथ शादी संपन्न हुई थी. हमारे परिवार ने इस विवाह में 15 लाख 51 हजार रुपये नकद और 11 तोला सोने के आभूषण दिए. शादी पर कुल 60 लाख रुपये का खर्चा आया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!