Monday, May 13, 2024
Homeअन्यभारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ-साथ दिखे शिवसेना के शेर...

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ-साथ दिखे शिवसेना के शेर आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अभिनेता सुशांत सिंह भी शामिल हुए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर चुकी है और अब तक 6 राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजरी है. भारत जोड़ो यात्रा जारी है. राहुल गांधी लगातार इस यात्रा में पैदल चल रहे हैं और इस दौरान अलग-अलग राज्यों में लोगों से मिल रहे हैं वहां के अलग-अलग रंग देख रहे हैं.

करीब 150 दिन की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. पदयात्रा के दौरान महाराष्ट्र के 5 जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि यह यात्रा अपना आधा पड़ाव पूरा कर चुकी है और 20 नवंबर तक महाराष्ट्र में हैं.

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलामनुरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के साथ-साथ नजर आए.आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी के साथ कदम ताल मिलाकर हिंगोली जिले में यात्रा में भाग लिया. इस यात्रा में एनसीपी चीफ शरद पवार के शामिल होने की खबर थी लेकिन वे शामिल नहीं हो पाए.

Most Popular

error: Content is protected !!