Corona काल में लोगों को हर माध्यम से जागरूक किया गया। इसके तहत फोन की कॉलर ट्यून भी कोरोना का जिक्र होने लगा और यहां Bollywood के महानायक -Amitabh Bachchan की आवाज में जागरूकता संदेश दिया जाने लगा। लेकिन अब शुक्रवार (15 जनवरी) से कोरोना कॉलर ट्यून में बिग बी की आवाज नहीं सुनाई देगी।
बता दें कि बिग बी की आवाज को हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर हुई थी, लेकिन उसकी वजह से कॉलर ट्यून नहीं बदली गई है। दरअसल, अब फोन करने पर कोरोना टीकाकरण की नई कॉलर ट्यून सुनाई दिया करेगी।
इस वजह से हटी कॉलर ट्यून
जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। ऐसे में 15 जनवरी से कोरोना कॉलर ट्यून बदली जा रही है, जो टीकाकरण पर आधारित होगी। माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून हटने की असल वजह यही है।
याचिका भी हुई थी दायर
गौरतलब है कि बिग बी की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने को लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की गई थी। इस याचिका में कहा गया था कि कॉलर ट्यून में असली कोरोना वॉरियर की आवाज होनी चाहिए। ऐसे में अमिताभ बच्चन की आवाज को कोरोना कॉलर ट्यून से हटाया जाए।
यह भी पढ़े : IAS Baking : छत्तीसगढ़ को मिले 2020 बैच के 6 IAS अफसर, होम कैडर का कोई नहीं, 2 महिलाएं भी शामिल
यह भी पढ़ें बड़ी खबर : देश में पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए नई तारीख की घोषणा, राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ …
यह भी पढ़ें Twitter पर सियासत: पूर्व सीएम के वार पर पूर्व महापौर का पलटवार… जानिए किसने क्या कहा