Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़मां मड़वारानी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो खाई में...

मां मड़वारानी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो खाई में गिरी, बच्चे समेत कई श्रद्धालु घायल, दुसरे हादसे में चार की मौत

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में सवारियों से भरी ऑटो खाई में गिर गई. इस हादसे में ड्रायवर उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ये मामला जशपुर के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के घाघरा रोड छतौरी कापुकोना का है.
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक बुधनाथ अपनी पत्नी, बच्चे सहित शादी समारोह में शामिल होने गया था. दोपहर में सोनक्यारी से कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद सभी ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान करदन घाट घाघरा रोड छतौरी कापुकोना में मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो सीधे 50 फीट खाई में जा गिरी. हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वाहन सवार तीन महिला सहित चार की मौत हो गई.

इस हादसे में एक बच्चे सहित दो घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों और पुलिस की भीड़ जमा हो गई. मृतकों में ऑटो मालिक बुधनाथ पिता बैजू, पत्नी फूलमती, सेवंती और बृहस्पति बाई की मौत हो गई. वहीँ, दिलेश्वर राम और निर्मल तिग्गा 47 की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें अंबिकापुर रिफर किया गया गया है.

मां मड़वारानी के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ऑटो हुई हादसे का शिकार, बच्चे सहित कई श्रद्धालु घायल

कोरबा : कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों के हताहत होने का दौर जारी है. उरगा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से मां मड़वारानी के दर्शन के लिए पहाड़ी पर चढ़ते समय जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए है. बताया जा रहा है कि एक सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और पेड़ से टकराकर लटक गई.इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने के प्रयास में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में रहने वाले एक परिवार कोरबा आया हुआ था और मां मड़वारानी के दर्शन करने ऑटो रिक्शा नम्बर CG13 V 5694 चालक सभी यात्रियों को बिठाकर पहाड़ के ऊपर चढ़ रहा था. इसी बीच अचानक आटो रिक्शा पीछे की ओर लुड़कने लगी और खाई में जाकर पेड़ से लटक गई. ऑटो में दो बच्चों के साथ ही कुल 6 श्रद्धालु सवार थे जो बाल बाल बच गए. इस हादसे की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया जहां  उनका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सवारी ऑटो और स्कूल बस में टक्कर, 4 से ज्यादा घायल

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा मार्ग पर तेज रफ्तार सवारी ऑटो और स्कूल बस में टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो चालक सहित कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए कोरबा अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह कोरबा कुसमुंडा मार्ग के वैशाली नगर खमरिया मोड के पास कुसमुंडा से कोरबा की ओर जा रही सवारी ऑटो और ग्राम खहरिया से मुख्य रोड पर आ रही स्कूल बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो चालक सहित कई सवारी गंभीर रुप से घायल हो गए. इस हादसे की मुख्य वजह सड़क किनारे खड़ी ट्रक को बताया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!