Monday, April 29, 2024
Homeहादसाबीकॉम फाइनल इयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले-...

बीकॉम फाइनल इयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- युवक से परेशान होकर दे दी जान, कई दिनों से तनाव में थी बेटी

दुर्ग : दुर्ग जिले में सोमवार को  की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतका आकांक्षा अहिरवार उम्र 23 साल भिलाई के कल्याण महाविद्यालय की बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. घटना की खबर पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मामला भट्ठी थाना क्षेत्र का है.

मृतिका फैशन डिजाइनर थी. बताया जा रहा है कि एक लड़का उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. हालांकि पूरी तरह से मौत कारण अभी साफ़ नहीं हो पाया है. खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. छात्रा के आत्महत्या के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक टाउनशिप में सेक्टर 4 सड़क नंबर 7 में आकांक्षा अहिरवार अपनी मां मां मानकुंवर अहिरवार, दो बहन और एक भाई के साथ रहती थी. उसके पिता रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं. सुबह 11.30 बजे उसके कमरे में उसकी लाश फंदे से झूलती हुई मिली. फिलहाल भट्ठी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आकांक्षा के घर में उसकी मां, दो बहन और एक भाई है. छोटी बहन अनुष्का 12वीं पास है. उससे छोटी तनुष्का 10वीं पास और भाई साहिल होटल में काम करता है. आकांक्षा के पिता हत्या के मामले में पिछले 20 साल से फरार है. आकांक्षा की मां मानकुंवर अहिरवार खेती किसानी करती है.

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा जाएगा.

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया, आकांक्षा को कुछ समय से उसे एक लड़का परेशान कर रहा था. उसने उसके बारे में ज्यादा जिक्र तो नहीं किया. लेकिन उसको लेकर वो परेशान थी. घरवालों को भी नहीं पता था कि वो इतनी मानसिक तनाव में आएगी कि ऐसा कदम उठा लेगी.

Most Popular

error: Content is protected !!