Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबजंगल में भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, घायल जिला अस्पताल रेफर,...

जंगल में भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, घायल जिला अस्पताल रेफर, महुआ बीन रही महिला पर रीछ के हमले सिर में लगी चोट, मौके पर ही मौत

जंगल में भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, घायल जिला अस्पताल रेफर

गरियाबंद : उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत फुलझर बीट कक्ष क्रमांक 1079 में आज गुरुवार सुबह एक ग्रामीण वनोपज संग्रहण करने जंगल गया था कि अचानक जंगली भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर डाला. ग्रामीण के जोर-जोर से चिल्लाने पर भालू वहां से भागा.


घायल ग्रामीण को संजीवनी एक्सप्रेस 108 के जरिए मैनपुर अस्पताल लाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम फुलझर निवासी हुमन पिता केशर सिंह नेगी गांव से लगे जंगल में वनोपज संग्रहण करने गया था और अचानक उसके ऊपर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसे मैनपुर अस्पताल में इलाज के दौरान तौरेंगा वन परिक्षेत्र के वनपाल परमेश्वर डडसेंना फौरन पहुचकर प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महुआ बीन रही महिला पर भालू के हमले सिर में लगी चोट, मौके पर ही मौत

अनूपपुर : अनूपपुर जिले के छिल्पा में भालू के हमले से एक महिला की मौत हो गई. महिला महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. महिला को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है. ये मामला अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत छिल्पा गांव के पटेराटोला का है.
अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत छिल्पा गांव के पटेराटोला में निवासी रामकली बैगा पति ननकू बैगा उम्र 38 साल सुबह अपने पति ननकू, पुत्री साधना बैगा और नाती पलक पिता अंकित बैगा के साथ कोरकोटहाई जंगल में महुआ बीनने गई थी. महुआ बीनते समय अचानक एक भालू ने रामकली पर हमला कर दिया. जिससे रामकली के सिर में गंभीर चोट आई. परिजनों और ग्रामीण की मदद से पीड़िता को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मृतिका के शव का उसके परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्यवाही कर रही है.
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र अधिकारी हरीश तिवारी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जे एल धारवे, वन प्राणी संरक्षक शशि धर अग्रवाल, वनपाल जे डी धार्वे, ग्राम छिल्पा के समाजसेवी सुनील पटेल अस्पताल पहुंचे.
वन विभाग ने महिला के पति ननकू बैगा को तात्कालिक रूप से सहायता राशि प्रदान की गई. बताया गया घटनास्थल गांव के पास ही जंगल में है. हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक भालू इसके पहले कभी नहीं देखा गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

 

Most Popular

error: Content is protected !!