Wednesday, May 15, 2024
Homeअजब-गजबस्कूल में पहुंचे थे चुनाव प्रशिक्षण में हिस्सा लेने गए कर्मचारियों पर...

स्कूल में पहुंचे थे चुनाव प्रशिक्षण में हिस्सा लेने गए कर्मचारियों पर मधुमक्खियों का हमला, 20 कर्मचारी घायल, 6 गंभीर

भानुप्रतापपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिंग में शामिल कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. घटना में 20 कर्मचारी घायल हो गए. जिनमें से 6 कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को भानुप्रतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, भानुप्रतापपुर के निजी स्कूल संत जोसफ इंग्लिश स्कूल 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी ट्रेनिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान स्कूल भवन मौजूद कर्मचारियों पर मधुमक्खी के झूंड ने हमला कर दिया.
इस हमले के बाद घायल कर्मचारियों को फौरन भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर घायलों का इलाज जारी है. वहीं अस्पताल के डाॅक्टर ने कहा है कि गंभीर रुप से घायल सभी कर्मचारी खतरे से बाहर हैं. और अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों में विजय सिन्हा, सहदेव, चंद्रभूषण वाल्मीकि, श्याम देवांगन, सुखचंद शामिल हैं.
इस घटना में स्कूल में अंक सूची लेने पहुंची 7वीं की छात्रा भी मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम आस्था राजपूत अस्पताल पहुंची और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
मालूम हो कि इसके पहले भी 8 अप्रैल को नगर के सलिहापारा में लोगों पर मधुमखियों ने हमला कर दिया था. घटमा में 9 लोग घायल हुए थे. वहीं पांच दिनों पहले भी दुर्गुकोंदल के डांगरा मोड में स्कूल जा रही 4 छात्राओं पर हमला कर दिया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!