Sunday, May 12, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपचुनाव से पहले किसान आंदोलन ने बढ़ा दी भाजपा की मुसीबत, किसानों...

चुनाव से पहले किसान आंदोलन ने बढ़ा दी भाजपा की मुसीबत, किसानों ने रेलवे स्टेशन पर धरना देकर किया ट्रैक जाम, 34 ट्रेन प्रभावित, 11 कैंसिल

चंडीगढ़/पटियाला : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान बुधवार को पंजाब और हरियाणा सीमा के पास पटियाला जिले में रेल पटरियों पर बैठ गए. वे लोग हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. जिसकी वजह से 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 34 अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटियाला जिले के शंभू सीमा पर  दोपहर करीब 12 बजे किसानों के धरने की वजह से कई रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि 30 से ज्यादा रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया या उन्हें रद्द कर दिया गया. रामनवमी के अवसर पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को भी परेशानी हुई.
किसान मजदूर मोर्चा नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि गिरफ्तार किसानों को 16 अप्रैल तक रिहा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब हमारे किसानों को रिहा नहीं किया गया तो हमने रेल पटरियों पर धरना देने का फैसला किया. मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान नवदीप सिंह समेत तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेल पटरियों की तरफ जाने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए दिए थे. लेकिन किसान जबरन आगे बढ़ गए और पटरियों पर बैठ गए. किसान नेताओं ने कहा कि जब तक प्रदर्शनकारियों को रिहा नहीं किया जाता वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
एक अन्य किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अगर सरकार उन्हें अभी रिहा कर दे तो हम 10 मिनट के भीतर रेल पटरियों पर से हट जाएंगे. किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें रेल पटरियों पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि हरियाणा सरकार उनकी मांग नहीं मान रही है. पंढेर ने धमकी दी कि अगर जल्दी ही तीन किसानों को रिहा नहीं किया गया तो वे लोग अन्य जगहों पर भी रेल पटरियों पर धरना देंगे.
अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर से कटिहार, पठानकोट से पुरानी दिल्ली, अमृतसर से टाटा नगर, कोलकाता से अमृतसर, दिल्ली से अमृतसर, हरिद्वार से अमृतसर और दरभंगा से अमृतसर तक की रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!