Tuesday, May 21, 2024
Homeअजब-गजबनारायणपुर में वोटिंग से पहले नक्सलियों ने की भाजपा नेता गला रेतकर...

नारायणपुर में वोटिंग से पहले नक्सलियों ने की भाजपा नेता गला रेतकर की हत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नारायणपुर : नक्सलियों ने नारायणपुर में बीती रात एक बीजेपी नेता का गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक बीजेपी नेता की पहचान पंचमदास मानिकपुरी के रुप में हुई है. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या के बाद एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें बीजेपी नेता पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. यह मामला नारायणपुर के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दंडवंड गांव का है.
नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में लिखा है कि नारायणपुर जिले के दंडवंड ग्राम पंचायत के भाजपा नेता व उपसरपंच पंचमदास जनविरोधी भ्रष्टाचार और पुलिस मुखबिर, गोपनीय सैनिक काम करता था. कई बार चेतावनी देने के बावजूद नहीं मानने पर मौत की सजा दी.
नारायणपुर जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के दण्डवन गांव का भाजपा नेता और गांव का उपसरपंच पंचम दास ग्राम दण्डवन बीती रात अपने घर में मौजूद था. इसी दौरान रात करीब 11 बजे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम उसके घर पहुंची. घर का दरवाजा तोड़कर घुसे नक्सली भाजपा नेता को उठाकर अपने साथ कुछ दूर सुनसान इलाके में ले गए और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सली शव को फेंककर चले गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
बस्तर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पंचम दास को शक्ति केंद्र सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी. क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए चुनाव प्रचार का काम कर रहा था.
हत्या के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल के आसपास जगह जगह बैनर बांधे हैं. साथ ही कई पर्चे भी फेंके हैं. बैनर पर्चों में नक्सलियों ने भाजपा नेता पंचम दास पर जनविरोधी, भ्रष्टाचार और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है.
खबर मिलते ही सुबह पुलिस बल को घटना स्थल के लिये रवाना किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा. जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरु किया.
बैनर पोस्टर में चुनाव बहिष्कार के नारे भी लिखे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता अमित भद्र व सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने की बात पर्चों और बैनर में लिखी हैं. नक्सलियों ने बीते विधानसभा चुनाव के पहले सागर साहू और रतन दुबे की हत्या का भी जिक्र किया है. खदान में लगे ट्रक चालक व परिवहन संघ के लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी है. हत्या की वारदात को नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद नक्सलियों ने कांग्रेस नेता अमित भद्र और सरपंच बिसेल नाग पर माइंस में दलाली का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने यह बैनर अमित भद्र के घर से 100 मीटर की दूरी पर लगाया है. बैनर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर साहू और रतन दुबे की हत्या की जिम्मेदारी ली है और माइंस और ट्रकों का परिवहन बंद करने की बात कही है. इस बीच पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. नक्सली पहले भी दोनों कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!