ताजा खबर डेस्क। प्रदेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मां-बाप ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह उनका कहना नहीं मानती थी. इसके साथ ही उन्हें अपनी बेटी के चरित्र पर संदेह था.
यूपी के मिर्जापुर जिले में 5 जनवरी को युवती की लाश मिलने के बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, अपनी मनबढ़ बिटिया की आदतों से परेशान होकर मां-बाप ने सोते समय अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या दी थी और शव को खेत में फेंक दिया था.
जानकारी के अनुसार, जमालपुर गांव के खेत में 5 जनवरी को एक किशोरी का शव पाया गया था. पुलिस शव की शिनाख्त करने के साथ ही छानबीन में जुटी थी. इसी बीच जांच और छानबीन के आधार पर जब पुलिस ने मृतक युवती के मां-बाप को गिरफ्तार किया तो सब कुछ सामने आ गया.
जमालपुर कुटी निवासी अमरनाथ बियार और उनकी पत्नी शिवकुमारी के तीन बच्चों में एक बेटी और दो बेटे थे. जिसमें बेटी सबसे बड़ी थी. आरोपी मां ने बताया कि बेटी उनका कहना नहीं मानती थी. पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसका संबंध भी था. जिसको लेकर समाज में उनकी बदनामी हो रही थी.
यह भी पढ़ें: जनपद सीईओ पर सरपंचों ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप, इधर जनपद सीईओ ने सफाई में ये कहा
इसी से परेशान होकर उसने अपने पति के साथ मिलकर सोते समय बेटी का गला दबा दिया, फिर घर में ताला बंद कर कहीं चले गए. घटना के दो दिन बाद वापस आकर माता -पिता ने शव को दूर ले जाकर फेंक दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि अंजली उर्फ पुष्पा दो जनवरी की रात करीब 10 बजे घर लौट कर आई तो समाज की उलाहना से तंग मां-बाप ने उसे समझाने का प्रयास किया. इस बात पर गुस्सा होकर अंजलि ने कहा कि ऊब गए हो तो मार ही क्यों नही दे. इसके बाद गुस्से में आकर आरोपियों ने सोते समय गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: भाई ने किया था बहन का अपहरण, 4 दिन बाद होश में आई महिला