Sunday, May 19, 2024
Homeअजब-गजबIPL क्रिकेट मैच में सट्टा, 5 अंतर्राज्यीय समेत 8 सटोरिए गिरफ्तार, समता...

IPL क्रिकेट मैच में सट्टा, 5 अंतर्राज्यीय समेत 8 सटोरिए गिरफ्तार, समता कॉलोनी रायपुर का सरगना लगाता दांव, कोलकाता से करते थे ऑपरेट

रायपुर : आईपीएल मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वाले 5 अंतर्राज्यीय सटोरिये सहित रायपुर, बलौदाबाजार और जबलपुर के 8 सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य सरगना मोहित सोमानी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से 5 नग लैपटॉप और 36 मोबाईल फोन, 24 बैंक पास बुक और 24 ए.टी.एम. कार्ड को जब्त किया है. धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई.
मुखबीर की खबर पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम और गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा. आरोपी 24 परगना कलकत्ता में बैठकर कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन करता था.
मुखबीर से खबर मिली कि गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित सत्कार होटल गली पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आई.पी.एल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है. जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम ने मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान को चिन्हांकित कर पकड़ा.उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा खेलना पाया गया. व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुछ मोबाईल नंबरों के धारकों से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलना बताने के साथ ही मोबाईल नंबर के धारकों को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में होना बताया गया.
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के मामले में आरोपी पतासाजी के लिए पहले ही कलकत्ता पश्चिम बंगाल में मौजूद थी. मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर टीम ने न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही की. इस दौरान फ्लैट में 8 व्यक्ति मौजूद थे. जो लैपटॉप और मोबाईल फोन के जरिए सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे.
साथ ही इसका मुख्य सरगना समता कालोनी आजाद चौक रायपुर निवासी मोहित सोमानी को होना बताया. मुख्य सरगना मोहित सोमानी फरार है.
गिरफ्तार आरोपी :-
प्रकाश वाधवानी उम्र 26 साल निवासी चौबे कालोनी लाईफ बर्थ अस्पताल के सामने आजाद चौक रायपुर
जयप्रकाश जोशी उर्फ जे.पी. उम्र 32 साल निवासी प्रिंस स्कुल के पास शिव कालोनी पालवास रोड कोतवाली सीकर राजस्थान
प्रफुल्ल मार्टिन उम्र 28 साल निवासी सी एम एस चर्च कम्पाउण्ड मकान नंबर 200 नेहरू वार्ड धामापुर जबलपुर
फैलिक्स मारियान उम्र 34 साल निवासी सीएमएस चर्च कम्पाउण्ड मकान नंबर 289 नेहरू वार्ड धामापुर थाना बेलबाग जिला जबलपुर
आशीष हैरी उम्र 35 साल निवासी न्यू शोभापुर,मकान नंबर 2015/02 थाना रांजी जिला जबलपुर
रेशू कुमार उर्फ गोलू उम्र 21 साल गोखुला सरकारी स्कुल के पास बीदूपुर वैशाली बिहार
सोहन सेन उर्फ रॉकी उम्र 24 साल बलभद्र वार्ड भाटापारा मयूर स्कुल के पास बलौदा बाजार

किशन सबनानी निवासी लाखेनगर शुभ कदम के सामने वाली गली थाना आजाद चौक जिला रायपुर
एसीबी ने भी पकड़े दो
दूसरी ओर एसीबी ने चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से फरार महादेव एैप के दो संचालक राहुल वकटे को दिल्ली से रितेश यादव को गोवा से गिरफ्तार किया है. दोनों पिछले 8 महीने से छूटे हुए थे. इनके खिलाफ धारा 120 बी, 34, 420, 467, 471 और पीएमएलए की धारा 7-11 के तहत मामला दर्ज किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!