Monday, May 13, 2024
Homeअजब-गजबसावधान, मेसेज में आई लिंक पर क्लिक करते ही खाते से गायब...

सावधान, मेसेज में आई लिंक पर क्लिक करते ही खाते से गायब हो गए 99999 रुपये, शख्स हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, जांच में जुटी बिलासपुर की पुलिस

बिलासपुर : साइबर क्राइम पर नियंत्रण और जांच के लिए रेंज में साइबर थाने की शुरुआत की गई है जहाँ अब शिकायतें दर्ज होनी शुरू हो गई है,

मिली जानकारी के मुताबिक खमतराई निवासी नरेंद्र बंछोर ने शिकायत दर्ज कराई कि काबी बाइट बिस्किट खरीदना चाहते थे. उन्होंने एक एप्प के जरिए काबी बाइट बिस्किट ऑनलाइन आर्डर किया था. सामान की डिलीवरी नहीं आई. जब उन्होंने इसकी जानकारी जुटाई तो अज्ञात मोबाइल धारक ने मैसेज कर ब्लू डार्ट कोरियर में सामान रखा होना बताया.

और सामान लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बहाने लिंक भेजा और उस लिंक को क्लिक करने के लिए कहा. प्राथी ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया. लिंक में क्लिक करने पर प्रार्थी के बैंक खाते से 99999 रुपए पार हो गए.

इस मामले की लिखित शिकायत पर रेंज साइबर थाना में जुर्म क्रमांक 2/2023 धारा 420IPC, 43,66(D) IT act मामला कायम किया गया है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

साइबर ठगी का शिकार हुआ रेलवे कर्मचारी, एक लाख गंवाए

महम : हरियाणा के निंदाना का रहने वाला एक रेलवे कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. शिकायत में दिनेश निवासी निंदाना ने बताया कि वह रेलवे में नौकरी करता है. उसके पास एक मोबाइल से कॉल आई. इसमें कहा गया कि आपके करियर का पता गलत हो गया है. पता ठीक करने के लिए उन्हें पांच रुपये भेजने के लिए एक लिंक भेज दिया. लिंक पर क्लिक करते ही उसके अकाउंट से 99999 रुपये कट गए. उसके बाद उसने बैंक में भी शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Most Popular

error: Content is protected !!