Saturday, April 27, 2024
Homeराज्यमहाराष्ट्रनागपुर में बड़ा धमाका, 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत, कई...

नागपुर में बड़ा धमाका, 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत, कई घायल, सरकार ने 5-5 लाख देने का किया ऐलान, मरने वालों की बढ़ सकती है तादाद

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार की सुबह एक कंपनी में हुए बड़े धमाके में नागपुर दहल उठा. इस धमाके में 9 लोगों की मौत बताई जा रही है तो वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. यह विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर यूनिट में हुआ. नागपुर पुलिस की टीम और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

जिससे आसपास के मकानों और दुकानों में हड़कंप मच गया. धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर से उधर भागने लगे. इस हादसे में कंपनी में ही काम करने वाले 9 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. खबर पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब विस्फोटकों को पैक करने का काम चल रहा था. विस्फोट काफी तीव्र था और वहां मौजूद कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई. सोलर एक्सप्लोसिव के मुख्य दरवाजे के सामने बड़ी तादाद में मजदूरों के परिजन इकट्ठा हो गए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बताया गया है कि मरने वालों में 6 महिलाएंऔर तीन 3 पुरुष शामिल है. जानकारी मिल रही है कि अभी तक कई लोग प्लांट के भीतर फंसे हुए हैं. जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे. यह विस्फोट कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ.

पुलिस ने कंपनी से शवों को निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इस घटने में मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक यह सोलर कंपनी भारत में कई कंपनियों को गोला बारूद सप्लाई करती है। विस्फोटक में अधिक मात्रा में रसायनों का प्रयोग किया जाता है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

Most Popular

error: Content is protected !!