Sunday, May 12, 2024
Homeराज्यदिल्लीसुप्रीम कोर्ट से AAP सांसद Sanjay Singh को बड़ी राहत, छह महीने...

सुप्रीम कोर्ट से AAP सांसद Sanjay Singh को बड़ी राहत, छह महीने बाद मिली जमानत, आतिशी- मुझे बीजेपी में शामिल होने का दिया गया था ऑफर

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से प्रमुख नेता और सासंद संजय सिंह को सप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. वह दिल्ली शराब नीति से संबंधित घोटाला केस में 6 महीने से जेल में थे. कोर्ट के फैसले के मुताबिक संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पीबी वराले की बेंच मामले की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ईडी से पूछा कि आखिर संजय सिंह को अब भी जेल में रखने की जरूरत क्यों है? सुप्रीम कोर्ट को संजय सिंह के वकील ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही अभी तक मनी ट्रेल का पता चला है। इसके बावजूद संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट बेंच ने आप सांसद के वकील की दलील पर यह रिकॉर्ड किया कि संजय सिंह के कब्जे से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ।

मुझे बीजेपी में शामिल होने का दिया गया था ऑफर, अब मुझे और राघव चड्डा को जेल में डालने की योजना बनाई जा रही है : आतिशी

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि मेरे करीबी के जरिए मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में आप के कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा.
आतिशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना लिया है. आम आदमी पार्टी को और उसके सभी नेताओं को कुचलना चाहते हैं. खत्म करना चाहते हैं. अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के चार नेताओं, मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को जेल में डालने की योजना बनाई जा रही है.
सोमवार शाम उन्होंने एक्स पर लिखा था मैं विस्फोटक खुलासा करने जा रही हूं. बता दें कि शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए सीएम अरविंद केजरीवाल को कल सोमवार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
वहीं इससे पहले शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम भी सामने आया है. ईडी की पूछताछ में केजरीवाल ने बताया कि विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!