Monday, May 13, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़स्कूटी को टक्कर मार बाइक सवार गिरे, एक की दर्दनाक मौत, एक...

स्कूटी को टक्कर मार बाइक सवार गिरे, एक की दर्दनाक मौत, एक घंटे जाम से लोग रहे परेशान, एसडीएम ने की घायल की मदद

एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, युवक की मौत

रायपुर : शाम करीब 8 बजे, रायपुर के एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, कामता प्रसाद साहू, जो ग्राम टेमरी के निवासी अपनी एक्टिवा पर सवार थे जब उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कामता प्रसाद साहू की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरु कर दी है.

स्कूटी को टक्कर मार बाइक सवार गिरे, एक की दर्दनाक मौत, 4 जख्मी

अंबिकापुर : शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बतौली पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सामने जा रही स्कूटी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मोटरसाइकिल में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे. जमीन पर गिरने से आई गंभीर चोट के कारण मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बतौली पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सामने जा रही स्कूटी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मोटरसाइकिल में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे. जमीन पर गिरने से आई गंभीर चोट की वजह से मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई को गंभीर चोट आई है. उसे प्रारंभिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
शनिवार दोपहर कालीपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल में तीन ग्रामीण अपने गृह ग्राम बगीचा जा रहे थे. तेज गति से वाहन चलाने के दौरान आगे जा रहे स्कूटी से उनकी टक्कर हो गई और इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और मोटरसाइकिल सवार वहीं पर गिर पड़े. बाइक चला रहे देवधारी उम्र 25 साल पिता सेतु नागेसिया निवासी सोनगेरसा बगीचा की मौके पर ही मौत हो गई. उसके पीछे बैठे भाई प्रभु नगेसिया निवासी डम्हाटोली बगीचा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी बहन सरजो उम्र 40 साल की हालत सामान्य बताई जा रही है. गंभीर रुप से घायल प्रभु नगेसिया को पुलिस टीम ने फौरन जिला मेडिकल कालेज अस्पताल भेजन की व्यवस्था की. टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार दोनों युवक बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है कि वे नदी के पास पूजन सामग्री विसर्जन के बाद वापस घर जा रहे थे. पुलिस ने मृतक देवधारी के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद उसके स्वजन को सौंप दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

थाना प्रभारी चंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार काफी तेज रफ्तार में थे और इसी वजह से संतुलन बिगड़ा और दुर्घटना का शिकार हो गए. बतौली क्षेत्र में तेज रफ्तार की वजह से काफी हादसे हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के नए सिरे से बनने के बाद रोजाना कोई न कोई हादसा हो रहा है. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवारों पर लगाम नहीं लगाया गया तो इस तरह के हादसे होते रहेंगे.
इस हादसे के करीब 15 मिनट बाद एसडीएम अपने वाहन से वहां पहुंचे थे. उन्होंने फौरन एंबुलेंस की व्यवस्था की कोशिश की. लेकिन ड्राइवर न होने की वजह से एंबुलेंस नहीं मिल पाई. ऐसे में एसडीएम रवि राही ने अपने ड्राइवर से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाने की व्यवस्था करने कहा. तब जाकर स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का इलाज शुरु हो पाया. गंभीर रूप से घायल प्रभु को जिला मेडिकल कालेज रेफर करने की व्यवस्था हो पाई.
दुर्घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. शव को उठाने और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन रुक गया. लोगों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर और पुलिस विभाग की मौजूदगी में किसी तरह से घायलों को भेजने की व्यवस्था हो पाई. तब जाकर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन संभव हो सका.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!