Sunday, May 12, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने नामांकन किया दाखिल, CM साय ने विशाल...

भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने नामांकन किया दाखिल, CM साय ने विशाल नामांकन रैली में भरी हुंकार, कहा- फिर इस बार मोदी सरकार

रायगढ़ : रायगढ़ में आयोजित विशाल नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था. भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं. मच्छर से परेशान हैं. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है.
साय ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव देश के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया. उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सुशासन की सरकार में जनहित का सब काम सांय-सांय हो रहा है. आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में जो बचे हुए वादे हैं उसको भी विष्णु सरकार 5 साल में सांय-सांय पूरा करेगी.
साय ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में कहा कि हमने देशवासियों के हित के लिए संकल्प पत्र जारी किया. जिसे मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने. अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है. अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है. कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती. इसलिए मोदी जी को चुनिए, संकल्प पत्र का सभी वादा पूरा होगा.
जनसभा के बाद भाजपा ने विशाल रैली निकाली और रायगढ़ शहर का भ्रमण किया. एक खुली गाड़ी में सवार होकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री द्वय रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया सहित अन्य नेताओं ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया.
रामलीला मैदान से निकली यह विशाल रैली गायत्री मंत्री रोड, हटरी चौक, सुभाष चौक, रामनाथ टाकीज चौक, केलो पुल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन रैली में लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, वरिष्ठ नेता कृष्णकुमार राय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, विधायक गण प्रबोध मिंज, रायमुनी भगत, गोमती साय, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, गिरधर गुप्ता, संयोगिता सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, तीनों जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, सुभाष जालान, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, सुनीति राठिया, जगन्नाथ पाणिग्रही, गुरुपाल भल्ला, नरेश नंदे, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, यश प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!