Sunday, May 12, 2024
Homeअजब-गजबभाजपा को लगा तगड़ा झटका, बीरेंद्र सिंह ने छोड़ी बीजेपी, कांग्रेस में...

भाजपा को लगा तगड़ा झटका, बीरेंद्र सिंह ने छोड़ी बीजेपी, कांग्रेस में पूरे दल-बल के साथ पत्नी समेत आज करेंगे प्रवेश

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दी है और वह कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे करीब एक महीने पहले उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह बीजेपी छोड़कर विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बीरेंद्र सिंह की पत्नी और हरियाणा से बीजेपी की पूर्व विधायक प्रेम लता ने भी बीजेपी छोड़ दी है. प्रेम लता 2014-2019 तक विधायक रही थीं.
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अपना त्याग पत्र पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को भेज दिया है. मेरी पत्नी प्रेम लता ने भी पार्टी छोड़ दी है.आज मंगलवार को हम कांग्रेस में शामिल होंगे.
दिल्ली में आज मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह के साथ जींद से काफी तादाद में लोग कांग्रेस में शामिल होंगे. अभी सुबह यह लोग दिल्ली के लिए निकलेंगे और पूरे दल-बल के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. कल सोमवार को दिन भर ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिल्ली लेकर जाने के लिए बैठकों का दौर चलता रहा. बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से जींद जिले की पांचों विधानसभा सीटों के साथ पूरे हरियाणा की राजनीति पर इसका असर देखने के लिए मिलेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
बीरेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं की बात बहुत मानते हैं. इसलिए उनकी सलाह के मुताबिक ही वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. बीरेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं को बहुत मान-सम्मान देते हैं. पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ता हैं. पूरे हरियाणा से लोग कांग्रेस में शामिल होने के लिए आज मंगलवार को दिल्ली जाएंगे.
चौधरी बीरेंद्र सिंह उचाना से पांच बार जीतकर विधायक बन चुके हैं. वह 1977 से 82, 1982 से 84 1991 से 1996, 1996 से 2000 तथा 2005 से 2009 तक विधायक रहे. तीन बार वह कैबिनेट मंत्री भी बने. उन्होंने तीन बार सांसद के रुप में भी काम किया. पिछली केंद्र सरकार में वह केंद्र में मंत्री भी रहे.
शिवनारायण शर्मा के साथ ऋषिराम शर्मा, अर्जुन सैनी, फतेह सिंह सैनी, सतीश जिंदल, जयप्रकाश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, कुलदीप पानू, राममेहर रेढू दालमवाला, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, बलजीत ईंटल व मध्य उत्तरी हरियाणा की महिला प्रदेशाध्यक्ष वृंदा शर्मा भी काफी महिलाओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
लोकसभा चुनाव से पहले बीरेंद्र का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के लिए झटका साबित हो सकता है. क्योंकि बीरेंद्र के समर्थक हरियाणा समेत पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हैं.
हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. दोनों विपक्षी गुट-इंडिया का हिस्सा हैं और हरियाणा में गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक आप कुरुक्षेत्र में चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस राज्य की बाकी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी.  कांग्रेस बृजेंद्र को हिसार से लोकसभा का टिकट देगी.
वर्तमान में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के प्रभाव में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के साथ राज्य का राजनीतिक माहौल 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जांच और संभावित परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. राज्य में 25 मई को एक ही चरण में मतदान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!