Sunday, April 28, 2024
Homeदेशबीजेपी ने जारी की 17 राज्यों से 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट,...

बीजेपी ने जारी की 17 राज्यों से 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, वरुण गांधी का कटा टिकट, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से लड़ेंगी चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया गया है. वरुण गांधी का टिकट कट गया है. मेनका गांधी का नाम लिस्ट में है, सुल्तानपुर से वो दावेदारी करेंगी. इस लिस्ट में यूपी बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

कांग्रेस की सदस्यता छोड़ भाजपा में शामिल हुए नवीन जिंदल को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा में शामिल होने के महज घंटे भर बाद ही कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल के नाम का एलान हो गया.

बीजेपी ने राजमुंदरी से डी पुंडेश्वरी, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव को टिकट दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट काटा गया है. बक्सर से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। सासाराम से छेदी पासवान को भी टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह शिवेश राम उम्मीदवार होंगे. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काटा गया है। नवादा से विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. यह सीट लोजपा के खाते में थी. इसके अलावा बाकी सभी पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है. बता दें कि बीजेपी बिहार में 17 लोकसभा सीटों चुनाव लड़ेगी और इन सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है.

आंध्र प्रदेश के छह, बिहार के 17, गोवा-मिजोरम-सिक्किम के एक-एक, गुजरात के छह, हरियाणा के चार, हिमाचल-तेलंगाना के दो-दो, झारखंड के तीन, कर्नाटक-केरल के चार-चार, महाराष्ट्र के तीन, ओडिशा के 18, राजस्थान के सात, उत्तर प्रदेश के 13, पश्चिम बंगाल के 19 उम्मीदवारों का एलान किया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

इन दिग्गज नेताओं को मिला टिकट

क्रमांक लोकसभा सीट उम्मीदवार
1 मेरठ अरुण गोविल
2 उजियारपुर नित्यानंद राय
3 बेगुसराय गिरिराज सिंह
4 पटना साहिब रविशंकर प्रसाद
5 मंडी कंगना रनौत
6 कुरूक्षेत्र नवीन जिंदल
7 दुमका सीता सोरेन
8 बेलगाम जगदीश शेट्टार
9 चिक्काबल्लापुर के सुधाकरन
10 संबलपुर धर्मेंद्र प्रधान
11 बालासोर प्रताप सारंगी
12 पुरी संबित पात्रा
13 भुवनेश्वर अपराजिता सारंगी

PRESS-RELEASE-5th-list-of-BJP-candidate-for-GE-to-the-Lok-Sabha-2024-on-24.03.2024-1-1Download

Most Popular

error: Content is protected !!