Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़बोलेरो पिकअप की खड़े ट्रक से टक्कर, 5 महिलाओं व 3 बच्चों...

बोलेरो पिकअप की खड़े ट्रक से टक्कर, 5 महिलाओं व 3 बच्चों समेत 10 की मौत, 23 घायल, घायलों को किया गया रायपुर रेफर, 6 की हालत नाजुक

बेमेतरा : बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बोलेरो पिकअप नम्बर CG04 PD 0393 और टाटा 407 ट्रक की टक्कर हो गई. दर्दनाक हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 9-10 की मौत की खबर है. जबकि 23 लोग घायल हो गए. घायलों को बेमेतरा और सिमगा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात छठी कार्यक्रम से वापस लौटते समय हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े टाटा 407 ट्रक से मालवाहक वाहन के टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है.
रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई. पीड़ित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. हादसे के शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे.  हादसे का शिकार हुई पिकअप वैन में एक ही परिवार के करीब 40 से 50 लोग बैठे थे. सभी लोग ग्राम पथरा के निवासी है और साहू समाज से हैं.
मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया. मृतकों की पहचान भूरी निषाद उम्र 50 साल, नीरा साहू उम्र 55 साल, गीता साहू उम्र 60 साल, अगनिया साहू उम्र 60 साल, खुशबू साहू उम्र 39 साल, मधु साहू उम्र 5 साल, रिकेश निषाद उम्र 6 साल और ट्विंकल निषाद उम्र 6 साल के रुप में हुई है. एक की पहचान बाकी है.
हादसे में घायल 23 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बाद में गंभीर रुप से घायल चार लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ले जाया गया. बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा में चल रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!