उदय मिश्रा, राजनांदगांव | मोटरसाइकिल चोरी मामले जिले की पुलिस को लगातार परेशान करने वाले शातिर चोर जो कि चोरी के बाद मोटरसाइकिल को महाराष्ट्र में रखता था पुलिस ने जब मुखबिरों से सूचना ली तो जानकारी मिली कि पांगरी रोड पर शिवनाथ पुल के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक से बात कर रहा है।
READ MORE NEWS : जानिए कौन था वो शख्स जिसने लाल किले पर फहराया था धार्मिक झंडा
पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ा पूछताछ में उसने अपना नाम गौतम नेताम निवासी कोहका भिलाई बताया , बताए ठिकाने पर पुलिस पहुंची तो 18 मोटरसाइकिल जब्त हुई जो कि दुर्ग, भिलाई , बालोद व राजनांदगांव की थीं। आरोपी को धारा 41 (1+4) ,379 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
READ MORE NEWS : बड़ी दुकानों पर होंगे नियम लागू गुरुवार को रहेंगी बंद, जानियें कहाँ … ताजा खबर