Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबCBSE का बड़ा कदम, सीबीएसई ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द,...

CBSE का बड़ा कदम, सीबीएसई ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, कुछ को किया डिग्रेड, लिस्ट में छत्तीसगढ़ के भी स्कूल शामिल

सीबीएसई (CBSE) ने 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ये स्कूल फर्जी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसी कई गलतफहमियां कर रहे थे.

इस लिस्ट में दिल्ली, यूपी, राजस्थान से लेकर केरल तक के स्कूल शामिल हैं. डमी स्टूडेंट, अयोग्य छात्र और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसी प्रैक्टस फॉलो कर रहे थे. जिसके बाद CBSE ने एक्शन लेते हुए इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी. इसके अलावा तीन स्कूलों को डिग्रेड भी किया गया है. इन स्कूलों में छत्तीसगढ़ के भी स्कूल शामिल हैं.
सीबीएसई ने कहा है कि उनकी टीम ने इन स्‍कूलों पर सरप्राइज इंस्‍पेक्‍शन किया था. जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों के नाम पर चलाए जा रहे हैं. यहां वास्‍तव में बच्‍चे पढ़ने के लिए आते ही नहीं है. सीबीएसई का दावा है कि अयोग्य छात्रों को पेश करने के कई मिस्‍कंडक्‍ट (कदाचार) इस जांच के दौरान सामने आए. ये स्‍कूल अभ्यर्थियों और अभिलेखों का रख-रखाव ठीक से नहीं कर रहे थे. गहन जांच के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का फैसला लिया गया है.
रद्द की गई स्कूलों में सबसे ज्यादा पांच स्कूल देश की राजधानी दिल्ली की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, देहरादून, असम और मध्य प्रदेश के स्कूल भी शामिल हैं. वहीं दिल्ली, पंजाब और असम एक-एक स्कूल के ग्रेड़िंग को कम कर दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मान्यता रद्द वाले स्कूलों की सूची 

प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़

विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़

करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर

राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र

पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र

साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, म.प्र

लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश

ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी

क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी

पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल

मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल

ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड

सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81

भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40

नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40

चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39

मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

इन्हें किया गया डिग्रेड 

विवेकानन्द स्कूल, नरेला, दिल्ली

श्री दशमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तलवंडी साबो, जिला बटिंडा, पंजाब

श्रीराम अकादमी, बारपेटा, असम

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!