Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबलड़की की आवाज में बात कर शादी का झांसा देकर लाखों की...

लड़की की आवाज में बात कर शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले से इंटरनेट मीडिया में अपने प्रोफाइल फोटो में लड़की की तस्वीर लगा कर ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया यह शातिर ठग मोबाइल में लड़की की आवाज में बात कर शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी कर चुका है. मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम चिराईखारा निवासी सुरेश प्रसाद पैंकरा ने फरसाबहार थाना में शिकायत दर्ज कराया कि वह लैलूंगा के हाई स्कूल में व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनके सोशल मीडिया फेसबुक में नवंबर 2021 में सविता पैंकरा के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. इस रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच चैटिंग का क्रम शुरू हो गया. कुछ समय बाद सविता पैंकरा ने शादी करने का वायदा किया और अपनी जरूरत बताते हुए शिक्षक से रुपये की मांग करने लगी.
पीड़ित शिक्षक के मुताबिक वह आरोपी की बातों में फंस कर बीते एक साल के दौरान सविता पैंकरा के बताए गए अलग-अलग बैंक खातों और आनलाइन भुगतान के जरिए 5 लाख 26.500 रुपये दे दिया.
इतनी रकम देने के बाद उन्हें पता चला कि सविता पैंकरा का फेसबुक एकाउंट पूरी तरह से फर्जी है. वह लड़की न होकर एक लड़का है और उसका वास्तविक नाम कृष्ण कुमार चौहान है. जो फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम सहसपुर में रहता है.
खुद के साथ हुई ठगी का अहसास होते ही शिक्षक सुरेश प्रसाद पैंकरा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फरसाबहार पुलिस ने आरोपी सविता पैंकरा उर्फ कृष्ण कुमार चौहान के खिलाफ धारा 420 के अंर्तगत ठगी का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
वहीं इंटरनेट मिडिया में सविता पैंकरा उर्फ कृष्ण कुमार चौहान द्वारा की गई ठगी का मामला उजागर होते ही फरसाबहार सहित पूरे जिले में हलचल देखी जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पुलिस के पास आरोपी द्वारा ठगे गए कुछ और पीड़ित भी सामने आ सकते हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!