Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़रंग और गुलाल से सराबोर हुआ छत्तीसगढ़, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...

रंग और गुलाल से सराबोर हुआ छत्तीसगढ़, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार, फाग गीत में पात्र और मोहरे की रही जबरदस्त जुगलबंदी

गरियाबंद : रंग, गुलाल और अबीर से एक दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली सोमवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे. हर तरफ होली की धूम थी. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी होली की मस्ती में थे. सोमवार को पूरे जिले में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया.

होली की उमंग रविवार से ही दिखने लगा था. रविवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे. सुबह होते-होते लोग होली की मस्ती में डूब गए. बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से ही दिखने लगी थी. होली है होली है की गूंज हर गली, हर मुहल्ले में गूंजने लगी. बच्चे सुबह होने का इंतजार करने लगे. सोमवार की सुबह मौसम गर्म और तेज धूप था. लेकिन यह गर्मी और तेज धूप बच्चों के उत्साह को रोकने में विफल रहा. यहीं हाल आमजनों का भी रहा. सुबह 10 बजे के बाद हर कोई होलियाना मुड़ में नजर रहा था. होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरु हुआ वह दोपहर तक जारी रहा. पुराना मंगल बाज़ार बजरंग चौक शिव मंदिर संतोषी मंदिर सिविल लाइन सहित पूरे शहर में सड़क पर मतवालों की टोली चल रही थी. जिनका काम हर आने जाने वालों को रंगों से सराबोर करना था.

हैप्पी क्लब के सदस्यों ने शिवमंदिर चौक के पास जमकर फाग गीत गाया सुब्रत पात्र और ऋषिकांत मोहरे ने छत्तीसगढ़ी फाग गीत प्रथम पूजा गणपति के और मुख मुरली बजाए. जैसे शानदार फाग गीत गाकर माहौल बना दिया.

गांव हो या शहर हर जगह होली की उमंग और उत्साह एक समान था. बच्चे सुबह से ही रंग, पिचकारी लेकर घर से निकल गए और अपने हम उम्र साथियों के साथ होली के आनंद में मशगूल हो गए. युवाओं की भी अपनी अगल महफिल जमीं थी. यह नजारा मुहल्ले के हर कॉलोनी, गली और चौक चौराहे पर दिख रहा था. महिलाओं की टोली भी किसी से कम नहीं थी. घर की छत या अपार्टमेंट की छत पर महिलाओं की महफिल जमी थी. पुरूषों की तरह महिलाओं ने भी होली का आनंद उठाया. सभी एक-दूसरे को रंगने में जुटी हुई थी. होली में लजीज व्यंजनों के बिना त्योहार अधूरा माना जाता है. होली में चिकन, मटन की डिमांड काफी बढ़ जाती है.

इस बार सोमवार होने की वजह से ज्यादातर घरों में चिकन और मटन की व्यवस्था थी. मटन, चिकन के साथ पुआ, कांजीबड़ा, दहीबड़ा भी बनाया गया था. होली की बधाई देने वालों की भी कमी नहीं थी. समूह में बंट कर लोग एक- दूसरे के घर पहुंचने और गुलाल लगा कर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राजिम : प्रदेश भर में राजिम के होली का विशेष महत्व है. क्योंकि यहाँ बरसाने और वृंदावन जैसी होली होती है. यहां भगवान श्री राजीव लोचन अपने भक्तों के साथ होली खेलने गर्भगृह से बाहर निकलते है. होली के दिन भगवान के साथ होली खेलने आसपास के सैकड़ो गांव के अलावा प्रदेश के कई जिलों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. रंग गुलाल के बौछार के माहौल में फाग गीत और नंगाड़े की धुन पर क्या महिला क्या पुरुष हर कोई थिरकता नजर आया.

विशाल मंदिर परिसर भक्तों, होलियारों और श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा था। भीड़ में हर किसी का चेहरा गुलाल के विभिन्न रंगों से रंगा हुआ था. भक्तों की कतार दोपहर बाद से देर शाम तक लगी रही. हर किसी का चेहरा कई तरह के गुलाल लाल, गुलाबी, हरा, नीला, पीला, केसरिया जैसे रंगों से रंगा हुआ था. परिसर में फाग गीतों और नगाड़े की थाप पर ठुमके लगाने वालों की भारी भीड़ थी. युवा वर्ग ठुमकने में मस्त नजर आ रहे थे. मंदिर में उड़ते रंग-गुलाल का शानदार दृश्य, मौजूद कई हजारों की भीड़ को रोमांचित कर रहा था.

एक तरफ मंदिर के आंगन में परंपरा के मुताबिक नगाड़ों की थाप पर हर वर्ग के लागों के पैर जहां थिरक रहे थे. वहीं रंग बिरंगे गुलाल के बौछारों से पूरा वातावरण रंगीन नजर आ रहा था. भगवान श्रीराजीव लोचन मंदिर परिसर में होली खेलने राजिम विधायक रोहित साहू शामिल हुए इस दौरान विधायक रोहित साहू ने जमकर नगाड़ा बजाया.

होली महोत्सव में शामिल होने के उपरांत राजिम विधायक रोहित साहू ने भगवान राजीव लोचन के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए अपनी आशीर्वाद मांगा. वही सभी फाग टोली से मिलते हुए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!