Thursday, May 16, 2024
Homeअन्यमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात, अब घर बैठे बन सकेगा...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात, अब घर बैठे बन सकेगा पैन कार्ड

राज्य के नागरिकों को नई सौगात

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए बड़ी घोषणा की है. प्रदेश में “मुख्यमंत्री मितान योजना” के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड बनेगा. बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँचेंगे. टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके सुविधा ले सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के शहरों में अब पैन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्राें और दूसरी एजेंसियों का चक्कर नहीं काटना होगा. बस आपको एक फोन नंबर डायल करना होगा. सरकारी एजेंसी का कर्मचारी आपके दिए पते पर हाजिर हो जाएगा. पंजीकरण की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी और पैन कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि एक और नई शुरुआत…छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं. अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं. बस 📞 घुमाइए और PAN कार्ड पाइए.

पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आपका पंजीयन पूरा करेंगे. इसके लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा. तय समय पर आपका पैन कार्ड डाक के जरिये घर तक पहुंच जाएगा. इस योजना के जरिए जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, गुमास्ता लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेजों की नकल आदि घर पहुंचाया जाता रहा है. 1 नवम्बर से इस योजना में 5 साल तक के बच्चों के आधार पंजीयन को भी शामिल कर लिया गया. इस तरह पैन कार्ड पंजीयन और सुधार इस योजना की 10वीं सेवा होगी. सरकार की घोषणा 100 सेवाओं को शामिल करने की है. फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी.

Most Popular

error: Content is protected !!