Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर और कोरबा में विशाल सभा को किया...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर और कोरबा में विशाल सभा को किया संबोधित, आगमन पर निकाली गई बुलडोजर रैली

बिलासपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिलासपुर आगमन के पूर्व रविवार को सुबह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के सरकंडा लोधी पर विधायक कार्यालय से बुलडोजर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया.
इस अनोखे बुलडोजर रैली को देखने लोगों में कौतूहल बना रहा. बुलडोजर रैली नेहरु चौक राजेंद्र नगर विधायक अमर अग्रवाल के निवास से होते हुए सत्यम चौक तालापारा व्यापार विहार मैग्नेटो मॉल लिंक रोड तार बहार गांधी चौक दयालबंद पुलिया से लिंगियाडीह चिंगराजपारा अपोलो हॉस्पिटल से होते हुए सभा स्थल पहुंची.
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव के कुमरदा पहुंचे. जहां चुनावी सभा को सीएम योगी ने संबोधित किया.
राजनांदगांव जिले के ग्राम कुमरदा में बीजेपी की आमसभा हुई. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुमरदा में जुटे आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ तो आराध्य श्री राम जी का ननिहाल है. माता कौशल्या का मायका है. मैं यहां आया हूं. आयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. अयोध्या में राम लला विराजे, भाजपा सरकार में भव्य मंदिर बना.”
वही योगी आदित्यनाथ ने कहा की “कांग्रेस के लोग कहते थे राम है ही नहीं. कांग्रेस ने श्री राम जी के अस्तित्व को लेकर कई बातें कही. कांग्रेस सरकार अयोध्या में ये काम नहीं करा सकती थी. राम मंदिर नहीं बना पाई कांग्रेस. “भूपेश बघेल ने अपने शासन काल में गोबर घोटाला, शराब घोटाला कर डाला. भूपेश बघेल ने 18 लोगों को आवास से वंचित किया था.”
आमसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने भूपेश पर भी निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भूपेश बघेल ने अपने शासन काल में गोबर घोटाला, शराब घोटाला कर डाला. घोटाला कर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. लव जिहाद की घटना को पूरी छूट दे दी गई थी. भूपेश बघेल ने 18 लोगों को आवास से वंचित किया था. भुवनेश्वर साहू ने लव जिहाद का विरोध किया था. यहां की जनता ने भुवनेश्वर साहू को याद करते हुए उनके पिता ईश्वर साहू को विधायक बनाया और श्रद्धांजलि दी.”
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
65 वर्ष तक कांग्रेस के लोग कुछ नहीं कर पाए. जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने और अमित शाह गृहमंत्री बने तब धारा 370 समाप्त हुई. कश्मीर भारत की मूल धारा से जुड़कर विकास की ओर गतिशील हुआ और कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा हो गया. देश में कहीं भी जोर से पटाखा भी फूटता हैं तो सबसे पहले पाकिस्तान कहता है. मैंने नहीं किया. पाकिस्तान जानता है कि भारत में अगर कोई आंतकवाद फैला कर पकिस्तान में छुपा होगा तो भारत उसे घर में घुसकर मारेगा. क्योंकि भय के बिना प्रीति नहीं होती.
बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसान, गरीब मजदूरों के बेहतरी और खुशहाली के लिए मोदी जो को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरुरी है. सात मई को सबको मोदी जी को राम राम कहना है और यह दिखाना भी है कि हम अयोध्या में भगवान श्रीराम लला को कितना प्यार करते हैं.
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज मंच पर योगी आदित्यनाथ के उपस्थिति मात्र से पूरे बिलासपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं में एक आलौकिक ऊर्जा का संचार हो गया है और इसकी परिणीति फलस्वरूप 7 मई के होने वाले चुनाव में बिलासपुर की जनता एक नया इतिहास लिखने जा रही है.
मंच में मंत्री दयाल दास बघेल, लखन लाल देवांगन,विधायक अमर अग्रवाल विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू पूर्व सांसद लखन लाल साहू हर्षिता पाण्डे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अरुण सिंह चौहान रामदेव कुमावत, महामंत्री मोहित जायसवाल घनश्याम कौशिक गुलशन ऋषि शंकर दयाल शुक्ला उमेश गौराहा आदि उपस्थित थे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कोरबा : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, महिलाएं सुरक्षित हैं. विकास के नए नए कार्य हो रहे हैं, ये सब पीएम मोदी की ही देन है। ये नया भारत हैं जो देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है. आज देश में हर घर नल जल है, हर घर शौचालय हैं, स्टेट हाइवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग हैं , एम्स हैं ये सब भारतीय जनता पार्टी की पहचान बन चुकें हैं. कांग्रेस की सरकार के समय गरीबों को अनाज नहीं मिल पाता था. युवा रोजगार के लिए पलायन करते थे. बेटियां सुरक्षित नहीं थी. लेकिन अब समय बदल गया है देश सुरक्षित हैं देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश में वासी सुरक्षित हैं. ‌उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और देश में कहीं भी जोर से पटाखे भी फूटते हैं तो सबसे पहले पाकिस्तान कहता है मैंने नहीं किया। ये हैं पीएम मोदी की ताकत। कांग्रेस शासन में जनता भूखे रहतीं थीं आज पीएम मोदी देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में 5 किलो चावल दे रहे हैं। 1947 के बाद जब पाकिस्तान बड़ी अकड़ के साथ भारत से अलग हुआ था। आज वहां की 20 करोड़ आबादी के पास अनाज का संकट है और पीएम मोदी 80 करोड़ जनता को अनाज दे रहे हैं वो भी मुफ्त। पहले केंद्र का पैसा राज्यों में भेजा जाता था तो उसमें भ्रष्टाचार होता था परन्तु अब सीधे जन-धन खातों में चला जाता हैं। 11 करोड़ शौचालय का निर्माण हो चुका है। 10 करोड़ रसोई गैस 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला। उत्तर प्रदेश में 56 लाख प्रधानमंत्री आवास बन चुकें हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास बनने नहीं दिया परंतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी हैं। आज देश में 2.5 करोड़ गरीबों के घर में बिजली कनेक्शन है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या में राम का मंदिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है। कांग्रेस तो न्यायालय में एफीडेविट दी थी कि राम है ही नहीं।‌ नक्सलवाद, आतंकवाद से कांग्रेस की सांठगांठ है। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया उनके हाथों में तमंचा थमा दिया।‌ कांग्रेस समाज को बांटने का काम करतीं हैं। जब कुछ नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहने लगते हैं। 140 करोड़ जनता पीएम मोदी का परिवार है। पहले चरण का चुनाव हो चुका है एक ही आवाज़ आ रही है अब की बार 400 पार , फिर एक बार मोदी सरकार.
आदित्य नाथ ने आगे कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय शिक्षित हैं तेजतर्रार हैं। इस ऊर्जा नगरी में विकास हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडेय को जीताना हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि आप लोग मोदी जी और सरोज पांडेय का प्रतिनिधि बनकर घर घर जाकर एक एक मतदाता से मिलना और 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने कहना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है। वनवास के समय छत्तीसगढ़ की पावन धरा ने प्रभु राम को शरण दी थी.
मंच संचालन संतोष देवांगन आभार प्रदर्शन टिकेश्वर राठिया ने किया इस दौरान ननकी राम कंवर, विकास महतो, मनोज शर्मा, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, डॉ राजीव सिंह, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, पवन गर्ग, ज्योतिनंद दुबे, आलोक सिंह, प्रफुल तिवारी, आकाश सक्सेना, उमाभारती सराफ, रेणुका राठिया, संदीप सहगल, राजेंद्र राजपूत, संजय शर्मा, नरेश टंडन, गोपाल मोदी, संतोषी दीवान, धनेश्वरी कंवर, पंकज सोनी, वैशाली रत्नपारखी, रामप्रसाद कोर्राम, चुलेश्वर राठौर, अनिरुद्ध चंद्रा, सरजू, अजय, ताज सिद्धिकी सहित बड़ी सख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और आमजन मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!