भारतीय सैनिकों ने लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर चीन के एक सैनिक को पकड़ा है। शुक्रवार सुबह चीनी सैनिक एलएसी के इस पार आ गया था, जिसे भारतीय सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया। भारतीय सेना ने कहा है कि पीएलए के साथ निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
भारत और चीन के बीच करीब 9 महीनों से लद्दाख में एलएसी पर तनाव बना हुआ है। जून में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे तो चीन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था। भारतीय क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण से बौखलाए ड्रैगन ने सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया था। कई दौर की बातचीत के बाद भी सेनाएं पीछे नहीं हटी हैं।
यह भी पढ़ें नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर पर केस दर्ज, सुपारी देकर पत्रकार की गाड़ियों में लगवाई थी आग
यह भी पढ़ें 12 साल बाद फिर बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के 3 खिलाड़ी ऐसे हुए आउट