Saturday, May 18, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़सीएम साय ने Congress पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस पार्टी और पूर्व...

सीएम साय ने Congress पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही भ्रष्टाचारी है, 50 से ज्यादा समाज के प्रमुखों से मांगा समर्थन

सूरजपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सूरजपुर में प्रेमनगर के हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प आमसभा में शिरकत किए. वही जनसभा को संबोधित करते हुए सरगुजा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
वही जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस को लबरा पार्टी कहा, उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार फिर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही भ्रष्टाचारी है, यही वजह है कि भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा ऐप मामले में एफआईआर दर्ज हो चुका है.
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार झूठा प्रचार कर रही है, जिस प्रकार सरगुजावासियों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया, इसी प्रकार पूरे प्रदेश में इस बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ करना है और भाजपा को पूरे 11 लोकसभा सीटों पर जीत दिलानी है, उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह योजनाएं जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक लगातार जारी रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

5 सालों में देश को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाना है, आपका वोट पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अमूल्य है

बिलासपुर : तीसरे चरण के मतदान अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में अब सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ दौरा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं, इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह बिलासपुर लोकसभा के परसदा और कोटा में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि तीन महीने में ही जिस तरह से छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाने की कोशिश हुई है। उसमें जनता का भरोसा विष्णु के सुशासन पर दिखा है वहीं भरोसा इस चुनाव में भी दिखाना है जिससे दिल्ली में भी भाजपा की सरकार वापस आए और विकास की रफ्तार को गति मिल सके.
वही मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 5 सालों में देश को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाना है, इसके लिए आपका यह वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमूल्य है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाएं के संबंध में कहा की यह योजनाएं हितग्राहियों को लाभ दे रही है तो वही विकसित भारत की एक परिकल्पना भी यहां दिख रही है, ऐसे में आने वाले सात मई को मतदान कर भाजपा के सांसद को मत दे। ताकि दिल्ली में आपका सांसद आपके क्षेत्र को विकास की बयार से बढ़ा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेसी भ्रम में नहीं आएगी जनता, भाजपा सरकार की नीति भी ठीक, नियत भी ठीक -विष्णुदेव साय

रायपुर/प्रेमनगर/तखतपुर/भाटापारा : प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कारण आदिवासियों का उत्थान हुआ है। क्योंकि भाजपा ही आदिवासियों की असली हितैषी है। आज देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू विराजमान हैं और छत्तीसगढ़ में पहली बार एक आदिवासी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया गया है। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वजह से ही संभव हुआ है। श्रद्धेय अटल जी ने आदिवासियों के हित के लिए आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया और आज उसका बजट छत्तीसगढ़ के बजट के बराबर है। देश के साढ़े बारह करोड़ आदिवासियों को पीएम मोदी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसलिए हम सबको आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का चुनावी अभियान जोर-शोर से जारी है। भरी गर्मी में मुख्यमंत्री रोजाना 3-3 जनसभाएं कर रहे हैं, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मतदान का आग्रह कर रहे हैं। सीएम साय ने आज सूरजपुर के प्रेमनगर, तखतपुर के परसदा और भाटापारा के गुडेलिया में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया.
सरगुजा के आदिवासी बाहुल्य इलाके प्रेमनगर में सीएम साय ने कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस आज जनता के बीच तरह-तरह के भ्रम फैला रही है। महतारी वंदन, कृषक उन्नति जैसी हमारी जनहितैषी योजनाओं को बंद हो जाने के साथ संविधान से छेड़छाड़ और आरक्षण खत्म कर देने का आरोप भाजपा पर लगा रही है। उन्होंने एक मुख्यमंत्री होने के नाते न ही कोई योजना के बंद होने और न ही कभी आरक्षण खत्म होने की बात जनता से कही.
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को साल में एक लाख देने की बात कहकर फॉर्म भरवा रही है। लेकिन कांग्रेस के सरकार में आने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। इसलिए जनता का उस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है.
तखतपुर के परसदा में आयोजित सभा में भाजपा के संकल्प पत्र पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं। मोदी की 10 साल की सरकार में कुल 4 करोड़ पीएम आवास बने। आगामी 5 वर्षों में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाने की घोषणा हमारे प्रधानमंत्री ने कर दी है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा। मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा। अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी। मोदी की कार्ययोजनाओं में देश और गरीबों के विकास के लिए अभी बहुत कुछ है। भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती.
सीएम साय ने देशहित के लिए, गरीबों के विकास के लिए, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने का आग्रह जनता से किया। उन्होंने भरी गर्मी में भी भाजपा के लिए मतदान करने की बात जनता से कही.
देर शाम भाटापारा के गुडेलिया पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत पीछे छोड़ दिया था। 36 वादे में एक भी वादे को उसने ठीक से पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ को अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराध को गढ़ बना दिया था। वे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। उन्होंने कहा कि यही कारण था कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले चुनाव में कांग्रेस को आउट कर दिया और इस बार लोकसभा चुनाव में भी जनता उसको बाहर करेगी.
सीएम साय ने पूर्व भूपेश सरकार को महादेव एप घोटाले में घेरा। उन्होंने सरकारी संरक्षण और सहयोग से प्रदेश में चलाए गए सट्टे-जुए के कारोबार को छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य बताया। भूपेश बघेल को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा है और एफआईआर भी दर्ज हुई है। बहुत से कांग्रेसी नेताओं के ऊपर न केवल एफआईआर है बल्कि ज्यादातर जेल की चक्की पीस रहे हैं। बड़े-बड़े अधिकारी जिन्होंने भ्रष्टाचार में सरकार का सहयोग किया उन्हें डेढ़-डेढ़ साल से जमानत नहीं मिल रही है.
सीएम साय ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। जिसने मात्र 3 महीने में ही मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि बचे हुए वादों को भी उनकी सरकार सांय-सांय पूरा करेगी, क्योंकि भाजपा सरकार की नीति भी ठीक है, नियत भी ठीक है। आप सबके आशीर्वाद से हम सब छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे.
सीएम साय ने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए कहा कि वे सुख-दुःख के साथी हैं, आठ बार के विधायक, राजनीती के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता हैं।उनको सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाटापारा की सभा के पश्चात मोबाइल से जांजगीर के भाटापारा में सूर्यवंशी समाज के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने इस समाज को भगवान श्रीराम का वंशज बताया और कहा कि सूर्यवंशी समाज की सनातन धर्म पर आस्था स्तुत्य है। उन्होंने धर्म-कर्म के क्षेत्र में समाज के द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की तारीफ की। श्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें समाज के लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिला। लोकसभा में चुनाव में भी आपका सहयोग और आशीर्वाद मिले, यह आग्रह आप सभी से करता हूँ.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पचास से ज्यादा समाज के प्रमुखों से मिले सीएम विष्णुदेव साय, मांगा समर्थन

Most Popular

error: Content is protected !!