Tuesday, May 14, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आईटी के छापों पर छलका पूर्व मंत्री...

कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आईटी के छापों पर छलका पूर्व मंत्री भगत का दर्द, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को पहुंचेगी छग

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को पहुंचेगी छत्तीसगढ़, कांग्रेसजनों में भारी उत्साह

बिलासपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से निकली भारत जोड़ो यात्रा 8 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी. उड़ीसा और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी. इस यात्रा में छत्तीसगढ़ का सूरज पुर जिला भी शामिल है. इस जिले में बहुचर्चित हसदेव अरण्य क्षेत्र है जहां के ग्रामीण पिछले 2 साल से धरना पर बैठे हुए हैं. ग्रामीण इस क्षेत्र में अदानी समूह द्वारा कोयला उत्खनन के लिए किए जा रहे पेड़ो की कटाई जा विरोध कर रहे हैं. संभव है राहुल गांधी धरना रत ग्रामीणों से मिलने हरियर पुर जा सकते हैं. राहुल गांधी 5 साल पहले भी हरियर पुर आए थे. यह संयोग है कि तब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और अब भी है फर्क इतना है कि 5 साल पहले राहुल गांधी हरियर पुर आए थे तो सरकार ने कोई आपत्ति नहीं की थी. मगर इस बार वर्तमान भाजपा सरकार उन्हे वहां जाने आसानी से अनुमति दे देगी इसमें शक है. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के रायगढ़, सूरजपुर, अंबिकापुर, कोरबा, कोरिया, सकती और जांजगीर जिले में अपनी यात्रा के तहत पहुचेंगे.

राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा की जानकारी देते हुए बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण और शहर अध्यक्ष विजय केशरवानी और विजय पांडेय ने आज बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश वासियों के लिये उम्मीदों की नई किरण लेकर आया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत होगा. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 7 जिलों 536 किमी होकर गुजरेगी. 67 दिनों में यात्रा 110 जिला, 100 लोकसभा, 337 विधानसमा क्षेत्रों में होकर गुजरेगी.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत होगा. छत्तीसगढ़ के लोग और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत को लेकर उत्साहित है. हम सब प्रसन्न है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में 8 फरवरी को सुबह 10 बजे, रायगढ़ में प्रवेश करने के बाद यात्रा छत्तीसगढ़ में 9 एवं 10 फरवरी को दो दिन विश्राम करेगी. दो दिन बाद 11 फरवरी को यात्रा रायगढ़, सक्ती, कोरबा होते हुए अंबिकापुर के रास्ते उत्तरप्रदेश प्रवेश करेगी. हमारे प्रदेश में यात्रा का गुजरना हम सबके लिये गौरव का विषय है. छत्तीसगढ़ में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी और 536 किलोमीटर 5 दिनों तक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में रहेंगे.

उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2024 को मणीपुर से मुंबई तक शुरु हुई. यह न्याय यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरते हुये 6700 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी. छत्तीसगढ़ में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी और 536 किलोमीटर 5 दिनों तक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में यात्रा करेंगे. भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, सांप्रदायिक विद्वेष के दौर में राहुल गांधी की न्याय पदयात्रा लोगों के जख्मों में मरहम साबित होगी.

देश की एकता, अखण्डता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. जनाधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले से ही सत्याग्रह को एक मजबूत हथियार मानती है और भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा आजादी के बाद देश का सबसे विशाल और परिवर्तक सत्याग्रह साबित होगा.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने देश में सत्याग्रह के द्वारा जनता के महत्वपूर्ण मसलों को हल किया है. यह सत्याग्रह उस विचारधारा को उखाड़ फेंकेगा जो मृत्यु के समय भी राम का नाम लेने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को आदर्श मानता है. आज बर्बादी और वैमनस्यता की ओर बढ़ते देश को भारत जोड़ो जैसे पदयात्रा की जरूरत है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से ही भाजपा डर गयी है. मणीपुर सरकार ने इम्फाल में यात्रा की शुरुआत के लिये पहले तो अनुमति देने से मना किया. जब अनुमति दी भी गयी तो उसमें शर्तें भी लगा दी गयी थी. असम की भाजपा सरकार ने यात्रा में बाधा करने के लिये स्तरहीन हथकंडे अपनाया था. भाजपा की मोदी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है. वह नहीं चाहती है कि देश की जनता की महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं के खिलाफ लोग एकजुट हो इसीलिये राहुल गांधी की यात्रा में बाधा पैदा करने के लिये षड़यंत्र रचा जा रहा है. मोदी सरकार कुछ भी कर ले लेकिन भारत के लोगों की आवाज न दबेगी. न रूकेगी. केशरवाणी और पांडेय ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में बिलासपुर जिले से तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि उत्साह के साथ शामिल होंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

IT रेड पर पूर्व मंत्री अमरजीत का हमला, कहा- BJP उनके छवि खराब करने के लिए इस तरह की कार्यवाही करवा रही

रायपुर : पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत और उनके करीबियों के घरों में चल रहे इनकम टैक्स की छापेमारी पांच दिनों तक चली इस कार्यवाही के खिलाफ पूर्व मंत्री ने राजीव भवन में प्रेस वार्ता लेकर द्वेष पूर्ण बताया. उन्होंने कहा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संयोजक होने के कारण उन पर कार्यवाही की गई.

राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान में कांग्रेस और आदिवासी नेताओं के ऊपर टेरर दिखाने का काम किया जा रहा है. ईडी ने उनको मानसिक प्रताड़ना दी है. भारत जोड़ो यात्रा में उन्हें संयोजक बनाया गया है. राहुल गांधी का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में कामयाब न हो इसलिए उन्हें ईडी के जरिए प्रताड़ित कर रहे हैं.

अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके छवि को  खराब करने के लिए इस तरह की कार्यवाही करवा रही है. वे  सरकार से पूछना चाहते है कि, आदिवासी लोग क्या- बेईमान हो गए है। उन्हें राजनीति करने और जीने का कोई हक नही है क्या हम आदिवासीयो को गोली मार दिया जाए अगर मर गए तो न बजे बांस न बजे बांसुरी.

उन्‍होंने कहा कि झारखंड में वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर इतना दबाव डाला गया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उनको जेल में डाल दिया गया. जिस दिन हेमंत सोरेन से इस्तीफा लिया जा रहा था. उसी दिन मेरे घर में छापा मरवाया गया. यह दोनों कार्यवाहियां संयोग मात्र नहीं थी. यह साजिश है. आदिवासी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश है. यह संदेश देने की कोशिश है कि पूरे देश में गैर भाजपाई दलों के नेता ही गड़बड़ी कर रहे हैं. जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है. गैर भाजपाई नेताओं के खिलाफ साजिश कर फंसाया जा रहा है. भाजपा नहीं चाहती कि वंचित वर्ग के लोग नेतृत्व करें.

भगत ने कहा कि मेरे घर आईटी कार्यवाही के दौरान मुझे और मेरे परिजनों को मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया. हमें रोजमर्रा के दैनिक काम नहीं करने दिया गया. हमारे घर से कुछ भी अघोषित नहीं मिला. जो मिला वह हमारे बुक्स में है. हमने पहले ही घोषित कर रखा था. जन सहयोग से निर्मित की गई मंदिर का हिसाब मुझसे पूछा जा रहा है. भाजपा को अब मंदिर निर्माण का भी हिसाब चाहिए. मुझे और मेरे परिजन को डराया धमकाया जा रहा है.

भगत ने कहा कि मैं खुद आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग किया था. आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने के बाद भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करने वाले को प्रताड़ित कर रही है. मैंने कोई गलत किया है तो कड़ी कार्यवाही करो. लेकिन भाजपा सिर्फ चरित्र हनन करने झूठे आरोप लगा रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर बनी रणनीति

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के शंकर नगर स्थित निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति तय की गई. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि धान बेचने के लिए प्रदेश के कई किसानों को मौका नहीं मिला. राज्य में आदिवासी सीएम होते हुए भी जंगल की भारी कटाई हो रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है. इस बैठक में प्रदेश में हो रही नक्सल घटनाओं को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के सभी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ IT की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि अमरजीत भगत स्थापित और आदिवासी नेता है. IT की टीम ने उन्हें 5 दिनों तक परेशान किया. लेकिन कुछ नहीं निकला. देशभर में केंद्रीय एजेंसियों के बल पर विपक्षी नेताओं को की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

महतारी वंदन योजना के फॉर्म को लेकर मायूस महिलाओं पर पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुपूरक बजट आए दो महीना हो गया है. महतारी वंदन योजना के फॉर्म में कई शर्तें रखी गई है. इस योजना के लिए वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है. सीधे भुगतान होना चाहिए. जब बजट में प्रावधान किए हैं तो मिल क्यों नहीं रहा है. बहुत सारी क्राइटेरिया है ज्यादातर लोग कट जाएंगे.

भूपेश बघेल ने मोदी की गारंटी पर भी सवाल उठाए हैं. भाजपा सरकार होर्डिंग में है. धान का 3100 नहीं दे रहे. किसान दर-दर भटक रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त सरकार ने नहीं दी है. हम किसानों के लिए आम जनता के लिए एटीएम थे. यह तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अडानी को जाता है.

वहीं योजनाओं के नाम बदले जाने को लेकर भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा, इस सरकार का काम ही यही है, योजनाओं का नाम बदल दिया जाता है.

Most Popular

error: Content is protected !!