Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़नारी न्याय योजना के फॉर्म भरवाएगी कांग्रेस, ज्योत्सना महंत- बीजेपी ने पहले...

नारी न्याय योजना के फॉर्म भरवाएगी कांग्रेस, ज्योत्सना महंत- बीजेपी ने पहले बालको बेचा, अब श्रमिक सुविधाएं मांग रहे तो मिल रही लाठियां

कोरबा : लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी  ज्योत्सना चरणदास महंत ने शुक्रवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र के बालको में सघन जनसंपर्क किया. ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के साथ बालको नगर के वार्ड 35, 36, 37, 39, वार्ड 40 एवं 41 लालघाट, आंवाला गार्डन, नेहरू नगर, दुर्गा पंडाल, मेन चौक, परसाभाठा, बाजार के नीचे दुर्गा पंडल चौक आदि इलाकों व बस्तियों में निवासरत लोगों से मिलीं. उनका हाल जाना और समस्याओं को समझा.

सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बालको कंपनी का शेयर वेदांता को बेच दिया गया. वेदांता कंपनी ने स्वहित पर ज्यादा ध्यान दिया. बालको के कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई. उन्हें जबरन बाहर ट्रांसफर किया गया. लगातार वीआरएस लागू कर कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया. वर्तमान में कंपनी में सिर्फ 800 नियमित कर्मी ही काम कर रहे हैं,

उन्होंने कहा कि वेदांता में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है जिसके लिए मैंने संसद में कई बार आवाज भी उठाई है लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार सुनवाई नहीं कर रही. आज मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. युवाओं में बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है. भू-विस्थापितों को रोजगार नहीं दिया जा रहा. जमीन लेने के बाद लोगों को बिना बसाए घर उजाड़े जा रहे हैं. स्लम बस्तियों को हटाया जा रहा है लेकिन आज जनता की समस्याओं से भाजपा की सरकार को कोई सरोकार नहीं रह गया है. बार-बार आंदोलन और बताने पर भी उसके कानों पर जंू तक नहीं रेंग रही बल्कि आंदोलन के बदले लाठियां बालकोवासियों ने भी खाई है. राखड़ और प्रदूषण की समस्या के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए भी स्थानीय निवासी जूझ रहे हैं. सीएसआर का भी स्थानीयजनों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है.

सांसद ने कहा कि बालको क्षेत्र के युवाओं के विकास की बात तो दूर यहां होने वाले साल भर के आयोजन रामलीला महोत्सव, विभिन्न खेलों के आयोजन भी बालको प्रबंधन ने बंद करा दिए हैं. सांसद के जनसंपर्क के दौरान श्रीमती सपना चौहान, विकास डालमिया, युकां नेत्री रुबी तिवारी सहित बड़ी तादाद में स्थानीय कांग्रेसजन एवं वार्डवासी मौजूद थे.

सांसद ने कहा कि वेदांता समूह ने भी चुनावी चंदा में 400 करोड़ से भी ज्यादा राशि प्रदान की. इसमें सर्वाधिक राशि भारतीय जनता पार्टी को दी गई है. इसके एवज में सरकार से विस्तार परियोजना के लिए मंजूरी ली गई है. वेदांता समूह की सांठगांठ भाजपा के साथ चल रही है. बाल्को ने बीसीपीपी संयंत्र को अनाधिकृत तौर पर बंद कर दिया और यहां कार्यरत मजदूरों को काम से निकाल दिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 जनवरी 2018 से अधिसूचित इलेक्टोरल बांड योजना आजाद भारत में चुनावी चंदे की सबसे बड़ी भ्रष्ट योजना बन गई है. भाजपा द्वारा सफेद तरीके से काला धन एकत्र करने की एक अपारदर्शी योजना बनाई गई. जो सरकारी शक्ति के दुरुपयोग का एक नायाब नमूना बन गई है. 15 फरवरी 2024 को सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायमूर्तियों की एक पीठ ने इस योजना को एक मत से असंवैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया.

दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही इस चंदे के काले धंधे का विरोध किया था. हमने बार-बार कहा कि यह योजना भाजपा सिर्फ अपने फायदे के लिए और चुनावी चंदे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ला रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस योजना को खारिज करने के बाद कांग्रेस पार्टी का मत सत्य साबित हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना पर ताला लगाकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा चोर दरवाजे से चंदे के धंधे का काला खेल कर रही थी. यही नहीं मोदी सरकार एसबीआई को कोर्ट के आदेश के बाद भी इलेक्टोलरल बांड से सम्बन्धित सूचना को साझा करने से रोक रही थी. सरकार सारी सूचना को आगामी 30 जून तक यानी चुनाव सम्पन्न होने तक छुपाने का प्रयत्न कर रही थी. लेकिन कोर्ट के दबाव के बाद जब एसबीआई को इलेक्टोरल बाण्ड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ी तो भाजपा की चार भष्ट नीतियां उजागर हुई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

1. चंदा दो धंधा लो- ऐसी कई कंपनियों के मामले हैं जिन्होंने इलेक्टोरल बांड दान किया और उसके फौरन बाद उन्हें सरकार से भारी लाभ प्राप्त हुआ. उदाहरण के तौर पर मेधा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा ने अप्रैल 2023 में, 140 करोड़ डोनेट किया और ठीक एक महीने बाद उन्हें 14,400 करोड़ रुपए की ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट मिल गया.

इन्फ्रास्टैक्चर से जुड़ी कई कंपनियों ने भारी मात्रा में चंदा दिया है और उसके बाद उन्हें प्रोजेक्टस मिले हैं. पिछले कुछ साल में चंदा दो धंधा लो की तर्ज पर दिये गये कई बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्टस में घटिया निर्माण सामग्री हाने के कई मामले सामने आए हैं. गुजरात के मोरबी का झूला ब्रिज इसका एक ज्वलंत उदाहरण है जिसके टूटने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी.

सवाल

क्या चुनावी बांड दान कर हासिल किये गये इन प्रोजेक्टस में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से भारतीयों की जान जोखिम में डाली गई है?

फार्मा कंपनियों द्वारा चुनावी बांड देकर खराब दवाइयों को बनाने और निर्यात करने की अनुमति प्रदान की गई।

क्या भारत के दवा नियामकों ने चुनावी बांड के बदले खराब दवाओं को बाजार में लाने की अनुमति दी है?

2. हफ़्ता वसूली- भाजपा की हफ्ता वसूली नीति बेहद सरल है – ईडी/सीबीआई/आईटी के माध्यम से किसी कंपनी पर छापा मारो और फ़िर कंपनी की सुरक्षा के लिए हफ़्ता (‘‘दान’’) मांगो।

उदाहरण के तौर पर फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स पर 2 अप्रैल 2022 को ईडी ने छापा मारा, और 5 दिन बाद (7 अप्रैल) को उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड में 100 करोड़ रुपए का दान दिया। अक्टूबर 2023 आईटी विभाग ने उसी कंपनी पर छापा मारा, और उसी महीने उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड में 65 करोड़ रुपए का दान दिया।

इन्कम टैक्स विभाग ने दिसंबर 23 में शिरड़ी साई इलेक्ट्रिल्स पर छापा मारा और जनवरी 2024 में कंपनी ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 40 करोड़ रूपये का दान दिया।

सवाल

क्या सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर चुनावी चंदा एकत्रित किया है?

क्या सरकार ने उद्योगपतियों और व्यापारियों में डर पैदा कर उनसे चुनावी चंदा लिया है?

3. रिश्वत लेने का नया तरीक़ा-आंकड़ों से एक पैटर्न उभरता है, जिसमें केंद्र सरकार से कुछ मदद मिलने के तुरंत बाद कंपनियों ने चुनावी बांड के माध्यम से एहसान चुकाया है। उदाहरण के तौर पर वेदांता को 3 मार्च 2021 को राधिकापुर पश्चिम प्राइवेट कोयला खदान मिला, और फिर अप्रैल 2021 में उन्होंने चुनावी बांड में 25 करोड़ रुपए का दान दिया।

सवाल

क्या मोदी सरकार ने कुछ खास उद्योगपति घरानों को नाजायज लाभ दिया है?

क्या सरकार ने अपनी भ्रष्ट नीतियों से भारत का आर्थिक माहौल खराब किया है?

4. फर्जी कंपनियों के माध्यम से चंदा वसूली- इलेक्टोरल बांड योजना आने के बाद यह देखने में आया कि बहुत सारी फर्जी कंपनियों का पंजीकरण सिर्फ और सिर्फ भाजपा को चुनावी चंदा देने के लिए कराया गया है। 2018 के बाद कम से कम 43 ऐसी कंपनियां स्थापित हुईं जिन्होंने अपनी स्थापना के कुछ ही महीनों के भीतर इलेक्टोरल बांड खरीदे। इनमें से कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने अपनी शेयर वैल्यू के कई गुना अधिक चंदा दान किया है।

उदाहरण के तौर पर क्विक सप्लाई चेन लिमिटेड की मालियत 130 करोड़ रूपये है और इस कंपनी ने 410 करोड़ रूपये चुनावी चंदा दिया है।

अप्रैल 2019 में, लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली स्थित हब पॉवर नामक कंपनी ने चुनावी बांड के माध्यम से 95 लाख का दान दिया।

दिल्ली सरकार के जीएसटी विभाग ने स्वीकार किया कि हब पॉवर एक फर्जी कंपनी थी जिसे कथित तौर पर धोखा धड़ी करने के लिए स्थापित किया गया था।

सवाल

फर्जी कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का दावा करने वाले मोदीजी क्या फर्जी कंपनियों के जरिए चुनावी चंदा लेते हैं?

अभय दुबे ने कहा कि मोदी ने कहा था कि ‘‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा,’’ मगर चुनावी इलेक्टोरल बांड घोटाल के बाद उनका यह जुमला दिखावटी साबित हुआ. असल में मोदी राज में भाजपा ने 10 सालों में खूब खाया और अपने लोगों को खिलाया. इलेक्टोरल बांड घोटाले के बाद भाजपा पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है. इनके चेहरों पर चढ़ा मुखौटा उतर गया है और साथ यह सिद्ध हो गया है. आजाद भारत की यह सबसे भ्रष्ट सरकार साबित हुई है. जनता अब इन्हें वोट की चोट से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी.

उन्होंने कांग्रेस के बैंक खातों को सीज किए जाने के विषय पर बोलते हुए बताया कि एक सात साल पुराने आयकर के मामले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सारे बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. अब जब देश लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. मोदी सरकार की ये कायराना हरकत प्रहार है लोकतंत्र पर.

उन्होंने कहा कि मामला 2017-18 के समय का है जब हमारे सांसदों ने अपनी सैलरी के जरिए पार्टी फंड कैश के रुप में सहयोग किया था. 199 करोड़ के कुल चंदे में मात्र रुपया 14.49 लाख यानी कुल 0.07 प्रतिशत कैश में आया था. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 234 एफ के मुताबिक इस तरह के मामलों में अधिकतम 10000 रुपये की पैनालिटी लगाई जा सकती है. मगर कांग्रेस पार्टी के ऊपर 210.25 करोड़ रूपये की भारी भरकम पैनालिटी की गई है. इतना ही नहीं आयकर के अधिकारियों ने बैंक मैनेजरों के ऊपर दबाव बनाकर हमारे खातों से 115 करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर भी करा दिये हैं. उन्हीं खातों में क्राउड फंडिंग द्वारा हमारे एकत्र किये गये 285 करोड़ रूपये भी फ्रीज कर दिये गये हैं. लोकसभा चुनाव सर पर है और भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी को सरकार ने वित्तीय तौर पर पूरी तरह से पंगु कर दिया है.

अभय दुबे ने कहा कि मोदी सरकार कितनी कुंठित और पूर्वाग्रही है यह इस बात से समझा जा सकता है कि एक और नया नोटिस जो वित्तीय वर्ष 1993-94 का है वह भी हमें अभी भेज दिया गया है. मोदी सरकार जानती है कि राजनीतिक दल आयकर के दायरे में नहीं आते. भाजपा ने खुद कभी कोई इनकम टैक्स नहीं दिया.

अभय दुबे ने कहा कि एक तरफ वह कांग्रेस पार्टी को झूठे इनकम टैक्स के मुकदमों में फंसाकर हमारे खातों को सीज कर रहे हैं और दूसरी तरफ चंदे के धंधे से हजारों करोड़ की हफ्ता वसूली कर रहे हैं.

प्रेस वार्ता में मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डा सीपी राय, संगठन महासचिव अनिल यादव, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, पुनीत पाठक, प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत मौजूद रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट का बयान: बोले- पहले झारखंड में हुआ, फिर दिल्ली में अब….

बिलासपुर : कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट का मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान सामने आया है. बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पायलट ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी पर चिंता व्‍यक्‍त की. पायलट ने कहा कि एजेंसियों का उपयोग कर विपक्षियों को निशाना बनाया जा रहा है. इलेक्टेड चीफ मिनिस्टर को रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गया. कल की घटना निंदनीय है. पहले झारखंड में हुआ फिर दिल्ली में हुआ. अब और न जानें कहां कहां ऐसा किया जाएगा.

वहीं, एक दिन पहले रायपुर पहुंचे पायलट ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सील कर रही है. कांग्रेस को चुनाव में रोकने की कोशिश हो रही है. आयकर का नोटिस देना, प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है. लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. प्रमुख विपक्षी दल पर अंकुश लगाया जा रहा है. निर्वाचन आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शेष सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किये जाएंगे. जो प्रत्याशी घोषित हैं उनका जबरदस्त प्रचार चल रहा है. छत्तीसगढ़ में इस बार पहले से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम आएगा.

इलेक्टोरल बॉन्ड पर हो रही सियासत पर सचिन ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित किया. राहुल गांधी ने कहा कि यह वसूली का तंत्र बन गया है. दुनिया ने पहला प्रकरण देखा जब सरकार के तंत्र के तहत ऐसा व्यापक घोटाला हुआ. भाजपा के खातों को सीज किया जाना चाहिए. लेकिन केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सीज कर रही है. देश में स्वतंत्र पारदर्शी चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. इलेक्टरल बॉन्ड्स की नीति और नियत में फर्क आया है.

उन्होंने आगे कहा कि देश में आम चुनाव घोषित हो चुके हैं. कांग्रेस एक प्रमुख विपक्षी दल है। 32 साल पुराने आयकर प्रकरण का कोई केस थमा देना. बहाने बाजी कर आर्थिक रुप से कांग्रेस पार्टी को एक प्लेयिंग फील्ड न देना. यह आचार संहिता का और नैतिकता का उल्लंघन है. निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. इस तरह से काम करना और प्रतिशोध की भावना से काम करना लोकतंत्र को कमजोर करने के बराबर है. 10 साल से विपक्ष की जिम्मेदारी निभा रही है. कांग्रेस. आज चुनाव का समय आया तब भाजपा जानबूझकर बदले की भावना से कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रही है. केंद्र की सरकार लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने का काम कर रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नारी न्याय योजना के फॉर्म भराएगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं से नारी न्याय गारंटी फॉर्म भरवाएगी. कांग्रेस ने इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा किया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर के राजीव भवन में विभाग प्रमुखों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. लोकसभा में मिलकर काम करने की अपील की गई है. लेटर बम और आरोप-प्रत्यारोप के बीच नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. घर-घर जाकर नाराज नेताओं को मनाया जाएगा. पायलट ने यह भी कहा है कि कार्यकर्ताओं को उनकी पसंद का प्रचारक दिया जाएगा.

पायलट ने कहा कि लोकसभा के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनका प्रचार-प्रसार और फीडबैक अच्छा है. बाकी सीटों के लिए दिल्ली से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी. इस बार हम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे. क्योंकि बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड ज़मीन पर साफ़ नहीं है. कांग्रेस ने जो कहा उसे पूरा किया.

बिलासपुर में बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 सीटों पर अप्रत्याशित नतीजे आएंगे. कांग्रेस इतनी सीटें जीतेगी जितनी वह अब तक नहीं जीत सकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 300 पार 400 पार का नारा दे रही है, लेकिन उनकी सीटें कम हो जाएंगी.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को लेकर लोगों के बीच यह धारणा बन गयी है कि यह सरकार दिल्ली से चल रही है. पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे.

सचिन पायलट ने कहा- बीजेपी और केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. निर्वाचित मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) को रात के अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना निंदनीय है. पहले झारखंड और फिर दिल्ली में ऐसा हुआ. अब भविष्य में ऐसा कहां होगा, कौन जानता है. क्या बीजेपी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को ठीक से चलाने का इरादा रखती है या नहीं?

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर लगे आरोपों पर पायलट ने कहा कि इतने बड़े क्षेत्र में किसी के कुछ भी बोलने का कोई औचित्य नहीं है. भूपेश बघेल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वह कांग्रेस पार्टी के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. वह भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अक्सर अफवाहें आती रहती हैं. उन्होंने जो अभियान शुरु किया है वह बहुत सशक्त तरीके से किया है. लोकसभा चुनाव में बघेल ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे.

बैठक में सचिन पायलट, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत समेत सभी प्रत्याशी और दावेदार मौजूद रहे. इस दौरान पायलट ने चुनावी तैयारियों को लेकर विभागाध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!