Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबखतरनाक ड्राइविंग कर रहा नाबालिग, सूखी नहर में घुसा, एयरबैग खुलने से...

खतरनाक ड्राइविंग कर रहा नाबालिग, सूखी नहर में घुसा, एयरबैग खुलने से बच गए 3 छात्र

बालोद : बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के पास नौसिखिया नाबालिग ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका. जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार होकर सूखे नहर में जा घुसी. कार में नाबालिग के साथ ही उसके 2 दोस्त भी सवार थे. एयर बैग खुलने से तीनों की जान किसी तरह बच पाई. मामला बालोद थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आमापारा का रहने वाला नाबालिग लड़का अपने 2 दोस्तों के साथ पिता की कार लेकर निकल गया. वो कार को इधर-उधर सड़क पर मनमाने तरीके से चलाता रहा. कार की रफ्तार बेहद तेज थी. लोहारा मेन रोड पर कार की स्पीड 100 से ज्यादा हुई. तो कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर नाले में जा घुसी. इसके बाद कार पलट गई. इस हादसे में एक बाइक सवार की जान भी जाते-जाते बची.

इधर कार का एयर बैग खुलने से तीनों नाबालिग सही-सलामत नहर से बाहर निकल आए. हालांकि उन्हें चोट लगी है. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. इसके बाद फोन पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया. बालोद से पहुंचे नाबालिग के दोस्तों ने कार को सीधा किया और ट्रैक्टर में फंसाकर घर ले गए.

कार के हादसा ग्रस्त होने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी. नाबालिग कार चालक तेज गति से सीमेंट के बने हुए मनरेगा बोर्ड को जोर से टक्कर मारता है. जिससे बोर्ड नहर की दूसरी तरफ फेंका जाता है. वहीं कार टक्कर मारते हुए तेजी से नहर में घुस जाती है. खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

वीडियो में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है. जैसे-तैसे पीछे से आ रहे एक बाइक चालक की जान बची है. मामला गंभीर है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि कार कौन चला रहा था और ये घटना कैसे हुई.

कार में 3 लोग सवार थे. सभी आमापारा बालोद के रहने वाले हैं. कार सबसे पहले ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड से टकराई. कार की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सूचना बोर्ड 12 फीट दूर फेंका गया फिर नहर नाली में कार घुस गई.

बताया जा रहा है कि कार बालोद से राजनांदगांव की तरफ जा रही थी. फिर अचानक गाड़ी लहराने लगी और सड़क से उतरकर गहरे गड्ढे में गिर गई. तीनों नाबालिगों को भी चोटें आई हैं. लेकिन एयर बैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के वक्त कोई बड़ी गाड़ियां उस रास्ते से नहीं गुजर रही थीं और जो दोपहिया वाहन गुजर रहे थे. उनके सवार भी किस्मत से बच गए हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!