Wednesday, May 15, 2024
Homeक्राइमशादी समारोह के दौरान युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गिरफ्तार...

शादी समारोह के दौरान युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गिरफ्तार हुआ फरार आदतन अपराधी निशांत ललपुरे

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक तत्वों खिलाफ कार्यवाही कर रही है. बिलासपुर जिले के कोटा थाना इलाके में हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसमे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के करेलिया कोटा थाना में प्रार्थी कैलाश करेलिया कोटा पहुंचा और घटना की जानकारी दी कि पड़ोस के रहने वाले मसूर लाल करिहार का लड़का राकेश करिहार की शादी कार्यक्रम 21 अप्रेल 2024 से 23 अप्रेल 2024 तक चल रहा था. इस शादी में शामिल होने मसुर लाल करिहार के दामाद शान उर्फ निशांत लालपुरे और उसकी लड़की विनीता और दुसरे रिश्तेदारी के लोग भी आए थे और मंगलवार 23 अप्रेल 2024 को मैं कोटा पेट्रोल पंप टंकी में साफ सफाई कर रहा था. इसी बीच करीब 9:30 बजे मेरा भाई मुझे फोन कर बताया कि मसुर लाल करिहार का दामाद शान उर्फ निशांत ललपुरे मेरे घर आकर मुझे चाकू मार दिया है. जिसके बाद वो घबराकर घर के लिए निकला और जाकर देखा तो भाई विकास करेलिया खून से लथपथ था.
वही जब मां ममता बाई करेलिया से घटना के बारे पूछा गया तो उसने बताया कि करीब 9 बजे मसूर लाल करिहार के यहां विकाश करेलिया और बहन विनीता ललपूरे आपस में बातचीत कर रहे थे और बातचीत कर विकास करेलिया अपने घर वापस आ गया था. जिन्हे बात करते हुए शान ने उन्हे देख लिया था और अपनी पत्नी के ऊपर शक करते हुए पीड़ित के घर का गेट खोलकर आंगन में आकर कहने लगा की मेरी पत्नी से क्यों बात कर रहे थे. आज तुम्हें जान से मार दूंगा और हत्या के नियत से विकास करेलिया के ऊपर अपने हाथ में रखकर धारदार हथियार से सीने में हमला कर दिया. जिससे पीड़ित का भाई खून से लतपथ हो गया. इसी बीच मां ममता बाई करेलिया जाकर बीच-बचाओ की कोशिश की तो उसे भी मारपीट कर शान उर्फ निशांत लालपुरे भाग गया.
इस मारपीट से मां के दाहिने हाथ में चोट आई है. वही पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया और फौरन उक्त आरोपी का पतासाजी कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की. आरोपी डाक बंगला पहाड़ी से भाग रहा था जिसे कोटा पुलिस एवं डायल 112 द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. नाम पता पूछने पर अपना नाम शान उर्फ निशांत ललपुरे पिता स्व निर्मल उम्र 33 साल साकिन कासिमपारा तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया. जिसका तलाशी लेने पर उसके पेंट के बाजू कमर में एक धारदार हथियार चाकू छुपा कर रखा हुआ था मिला. जिसे बरामद कर उक्त आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की.
गिरफ़्तार आरोपी आदतन अपराधी है पूर्व में भी उसके ऊपर हत्या समेत कई जुर्म दर्ज हैं. असमाजिक तत्वों के लोगों के खिलाफ कार्यवाही का मकसद अपराधिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों पर रोक लगाना है.
इस मामले की पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि.ओंकार बंजारे, प्र.आर.रविंद्र मिश्रा आरक्षक भोप साहू, डायल 112 से सोमेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!