Wednesday, May 15, 2024
Homeक्राइमएग्रीमेंट कर नहीं दिया जमीन, पैसा भी नहीं किया वापस, दी जान...

एग्रीमेंट कर नहीं दिया जमीन, पैसा भी नहीं किया वापस, दी जान से मारने की धमकी, सौरभ शुक्ला, धीरेन्द्र पांडेय और सूरज जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज

बिलासपुर : बिलासपुर में रहने वाली दो महिलाएं शिल्पा गोप, सोमरेश गोप और रिम्पा डे जमीन माफियाओं से काफी परेशान हैं. नेताओं के फोटो दिखा दिखा कर भू माफिया महिलाओं को परेशान कर रहे हैं. इसी बात को लेकर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिसंबर 2021 में कोनी स्थित स्वयंराज बिल्डर के बालाजी कॉलोनी में एक जमीन को पसंद किया था. जिसका सौदा 12 लाख में तय हुआ था और एडवांस के तौर पर साढ़े 3 लाख का दो चेक दिया गया. बाकी पैसा नगद दिया गया. इस तरह से 8 लाख रुपये दिया गया. जिसमे एग्रीमेंट भी हुआ लेकिन जमीन का रजिस्ट्री आज तक नहीं हुई.
जबकि इसके बारे में कई बार बिल्डर सौरभ शुक्ला और धीरेन्द्र पांडेय से सम्पर्क किया गया. लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. यहां तक कि वहां काम करने वाले सूरज जायसवाल से भी सम्पर्क करके जमीन की रजिस्ट्री करने की मांग की गई. और तो और जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर पैसा वापस देने की बात कही गई. लेकिन पैसा और जमीन देने की बजाए धमकी दी जा रही है. जिसकी शिकायत भी थाने में की गई. लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बिल्डर के बार बार रजिस्ट्री की तारीख देने पर मेरे पति झारखंड, रांची से छुट्टी लेकर बार बार बिलासपुर आते रहे. बार-बार छूटी लेकर आने की वजह से उनकी नौकरी भी चली गई. वो मानसिक रुप से वे इतने परेशान हो गए कि उन्हें आईसीसीयू में भर्ती तक करना पड़ गया. आज उनके परिवार की हालत ये हो गई है कि अपने दो बच्चों के स्कूल के फीस तक भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं है.
इस घटना की वजह से घर की आर्थिक स्थिति और मानसिक तनाव बढ़ता गया. और इधर बिल्डर के हौसले भी बढ़ते गए. तब कही जाकर एसपी से मुलाक़ात किया गया और एसपी के कहने पर कोनी थाना में बिल्डर सौरभ शुक्ला सूरज जायसवाल और धीरेन्द्र पांडेय के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया.
फिलहाल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हमें इंसाफ मिलना चाहिए और ऐसे बिल्डर जो पैसा लेकर जमीन नहीं देते उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि दुसरे लोग इस तरह के शिकार नहीं हो सकें.
आरोप है कि बिल्डर धमकी देते थे और जो करना है कर लो कहकर धमकाने का काम करते थे. इससे पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की चूंकि घर बनाना एक सपना था और इसी वजह से जमीन लेने के लिए पैसा इकठ्ठा किया गया और अब ठगी के शिकार हो गए. 2021 से ठगी की शिकार पीड़िता ने थाना और एसपी दफ्तर के कई बार चक्कर काटे. लेकिन किसी ने फ़रियाद नहीं सुनी. बाद में एसपी रजनेश सिंह से मुलाक़ात हुई. जिनके कहने से एफआईआर दर्ज हुआ.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!