Tuesday, May 14, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़नशे में धुत्त शिक्षक को ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया स्कूल, डीईओ ने...

नशे में धुत्त शिक्षक को ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया स्कूल, डीईओ ने किया निलंबित

गरियाबंद : जिले के मैनपुर ब्लॉक के धारनीढोडा प्राथमिक स्कूल में पिछले दिनों नशे की हालत में मिले. दोनो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. दोनों शिक्षक मैनपुर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देंगे.

Drunk teacher was picked up by villagers and brought to school, DEO suspended
Drunk teacher was picked up by villagers and brought to school, DEO suspended

मामले में ग्रामीणों की तरफ से वीडियो जारी हुआ था, जिसमें दो शिक्षक नशे में धुत्त दिखे थे, मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने उन पर फौरन कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया है. घटना दिन स्कूल में ताला लगा था. वायरल वीडियो के मुताबिक नशे में धुत्त होकर मास्टर स्कूल आते हैं. वायरल हो रहा वीडियो व फोटो मैनपुर ब्लॉक के धारनीढोडा प्राथमिक स्कूल का है. ग्रामीण विजय कुमार मांझी ने यह वीडियो उपलब्ध कराकर बताया था कि 6 सितंबर को 11.30 बजे के बाद ग्राम सरपंच सदनाय बाई, शिक्षा समिति अध्यक्ष अर्जुन पोरते के अलावा पालक व ग्रामीण प्राथमिक शाला पहुंचे तो वहां पदस्थ 4 शिक्षकों में से 2 नदारद थे. दोनों शिक्षक गांव के बाहर नशे में धुत्त पड़े थे और खड़े होने की हालत में नहीं थे. इसलिए उनको उठाकर स्कूल तक लाया गया.

Drunk teacher was picked up by villagers and brought to school, DEO suspended
Drunk teacher was picked up by villagers and brought to school, DEO suspended

सबूत के साथ ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक पंचनामा बनाकर 7 सितंबर को डीईओ करमन खटकर के पास मामले की शिकायत की गई थी। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर बीईओ मैनपुर आरआर धुर्वा को शिकायत फारवर्ड कर दी थी। शिकायत में पालक और गाँव वालों ने साफ लिखा है कि 2 साल से लगातार नशापान करके शिक्षक स्कूल आते हैं। संकुल समन्वयक से लेकर सभी जवाबदारों को इसकी जानकारी है. अब जाकर कार्रवाई की जा सकी है.

 

Most Popular

error: Content is protected !!