Sunday, May 12, 2024
Homeराज्यदिल्लीदुआओं का असर, जश्न मनाने का वक्त नहीं संघर्ष का वक्त है,...

दुआओं का असर, जश्न मनाने का वक्त नहीं संघर्ष का वक्त है, जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल-सिसोदिया छूटेंगे, तिहाड़ से निकलते ही गरजे संजय सिंह

दिल्ली : तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्‍होंने केंद्र पर प्रहार करते हुए कहा कि ये संघर्ष करने का समय है. जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया, अरविन्द केजरीवाल और सत्येंद्र जैन जेल से छूटेंगे. दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय सिंह को बीते साल अक्‍टूबर में गिरफ्तार किया गया था.

संजय सिंह जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गए. जहां वो सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. संजय सिंह को 2 लाख के निजी मुचलके और इतनी ही रकम के जमानती का इंतजाम करने पर दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में रिहा किया गया. आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया गया. लिखा गया, ‘शेर को कितने भी दिन कैद कर लो, शेर कभी भी दहाड़ना नहीं भूलता. संजय सिंह आज़ाद हुए. जनता में खुशी की लहर. लाखों कार्यकर्ताओं की दुआओं का असर. सच की हुई जीत.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए AAP कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार किया.
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद आप नेता संजय सिंह ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है, यह संघर्ष करने का है. हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है. हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं यह आम आदमी पार्टी है. यह आंदोलन की कोख से जन्मी है. यह किसी से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल क्यों भेज दिया गया. उनका गुनाह क्या है? उनका गुनाह यह है कि वे दिल्ली के 2 करोड़ जनता को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. बुजुर्गों को तीर्थ भेजना चाहते हैं. मुफ्त पानी देना चाहते हैं.

आप नेता संजय सिंह ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि आप कान खोलकर सुन लें आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक नेता, एक-एक मंत्री और विधायक अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपाई कह रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं देते? ये केजरीवाल का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं. ये कह रहे हैं कि केजरीवाल 2 करोड़ जनता का मुफ्त पानी क्यों नहीं बंद करते. मुफ्त बिजली क्यों नहीं बंद करते. मोहल्ला क्लिनिक क्यों नहीं बंद करते?…

उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता भाजपाइयों से डरने वाला नहीं है. आप लाठी चलाओगे न? आपके पास जितनी मजबूत लाठी है. उससे ज्यादा मजबूत हमारे कंधे हैं. उससे मजबूत आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का जज़्बा है.

आतिशी ने संजय सिंह कि रिहाई पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि पिछले दो साल से शराब घोटाला मामले में जांच चल रही है. लेकिन एक भी सबूत नहीं मिला. जांच के दौरान हजारों अधिकारियों को लगाया.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने संजय सिंह कि रिहाई पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. देश का पैसा बर्बाद किया गया लेकिन आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के पास भ्रष्टाचार का एक भी रुपया नहीं मिला. आज संजय सिंह के बाहर आने पर उन्हें कोर्ट से जमानत मिलने पर पूरी दुनिया के सामने आम आदमी पार्टी की जो सच्चाई है वो ईमानदारी सामने आ गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

आप विधायकों ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और पार्टी नेताओं ने कहा कि मंगलवार को बैठक के दौरान आप विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोग मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं और उन्हें किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल को जेल से ही सरकार चलानी चाहिए. आम आदमी पार्टी के मुताबिक, 62 विधायकों में से 55 बैठक के दौरान मौजूद थे. जबकि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया- केजरीवाल जेल में हैं. इनके अलावा चार विधायक दिल्ली से बाहर हैं.
सौरभ भारद्धाज ने कहा कि मुलाकात के दौरान करीब दो दर्जन विधायकों ने सुनीता जी से कहा कि भाजपा बहुत दवाब बनाएगी कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दे. जैसे लोकपाल के समय पर किया गया था. उन्होंने इस्तीफा दिया. तो बोले भाग गए. विधायकों ने कहा कि अब हम लोगों का संदेश सुनीता जी ही उन तक पहुंचाएंगी इसलिए हम सभी ये चाहते हैं कि वो इस्तीफा न दें. जेल से ही सरकार चलाएं. उन तक (अरविंद केजरीवाल) ये संदेश पहुंचाए कि वो मुख्यमंत्री थे. हैं और आगे भी रहेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!