Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजब'फर्जी' वेब सीरीज से प्रेरित होकर नकली नोट चलाने वाले रैकेट का...

‘फर्जी’ वेब सीरीज से प्रेरित होकर नकली नोट चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, छापे 4 लाख के फर्जी नोट, दो आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जो ‘फर्जी’ वेब सीरीज से प्रेरित थे. हैदराबाद में पुलिस ने एक शातिर और उसके साथी को फर्जी नोटों की छपाई के मामले में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में ये बात सामने आई कि इस धंधे को उसने वेब सीरीज (Web Series) ‘फर्जी’ (Farzi) देखकर शुरू किया. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उसका साथी मार्केट में नकली नोट खपाने पहुंचा था.
मिली जानकारी के मुताबिक अल्लापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अंजनेयुलु ने कहा, “मुख्य आरोपी लक्ष्मीनारायण है. हमने उसके कब्जे से 500 रुपये के 810 नकली नोट जब्त किए हैं, जिन्हें प्रसारित करने का इरादा था. प्रिंटर, स्कैनर और अन्य चीजें जब्त की गईं. वह पहले भी सोने की धोखाधड़ी का मामले में शामिल था. ‘फर्जी’ वेब श्रृंखला से प्रेरित होने के बाद, उसने नकली नोट छापने और उन्हें बाजार में फैलाने का फैसला किया. उसके एक दोस्त प्रणय ने कुछ दिन पहले ही 3,00,000 रुपये के नकली नोट प्रसारित किए थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

हैदराबाद में आरोपी वनम लक्ष्मीनारायण ने वेब सीरीज (Web Series) ‘फर्जी’ (Farzi) देखकर नकली नोट छापना शुरु किया. उसके पास से 500 रुपये के 810 नोट मिले हैं. इस काम में उसने प्रणय कुमार को शामिल किया. उसे अच्छे प्रॉफिट का भरोसा दिया. दोनों प्लान के मुताबिक काम कर रहे थे. इसी बीच प्रणय को बाजार में 20 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया.

आरोपी के पास से एक स्क्रीन प्रिंटर, ग्रीन फाइल पेपर, जेके एक्सेल बॉन्ड पेपर, कटर और एक लेमिनेशन मशीन भी मिली. पुलिस जांच में लक्ष्मीनारायण का पहले का क्राइम रिकॉर्ड भी सामने आया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ये भी पता लगाने में जुटी कि इन लोगों ने अब तक कितनी नकली करेंसी मार्केट में खपाई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नवापारा : नवापारा राजिम सहित अंचल में नकली नोट खपाने का मामला सामने आया है. शातिर बदमाश दुकानों में भीड़ का फायदा उठाकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं. नगर की कुछ व्यापारी इसकी चपेट में आए हैं. वैसे भी भीड़ में नकली नोट की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.

नगर के गंज रोड स्थित एक दुकान के संचालक अजय साहू ने बताया कि उनके दुकान में भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश ने नकली नोट थमा दिया. जल्दबाजी के चक्कर में वे और कर्मचारी ध्यान नहीं दे पाए. रात मे नोट गिनते वक्त उन्हे नोट के नकली होने का अहसास हुआ. नकली नोट हूबहू असली नोट के जैसा ही दिख रहा था. अजय साहू ने बताया कि नगर के कुछ और व्यापारियों ने भी उन्हे 200 के नकली नोट मिलने की बात कही .

इस तरह नकली नोट मिलने से व्यापारी और आम जन परेशान है. व्यापारियों का कहना है कि भीड़ के वक्त मे नोट को हमेशा चेक कर पाना संभव नहीं है. परेशानियों के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है. बड़ी रकम नहीं होने के कारण थाने मे शिकायत भी नहीं हो रही है.

गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि नकली नोट के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. अगर शिकायत आती है तो मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी.

आपको बता दे कि महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस ने नकली नोटों के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं. नकली नोटों को साड़ी की आड़ में छुपाकर पिकअप वाहन नम्बर CG 13 AU4670 में भरकर सारंगढ़ से रायपुर की तरफ ले जाया जा रहा था.

देखें समाचार साड़ी की आड़ में छुपाकर ले जा रहा था 3 करोड़ 80 लाख रुपये के नकली नोट, पुलिस ने धरदबोचा, एक आरोपी गिरफ्तार, पिकअप जप्त

https://www.tajakhabars.in/was-carrying-fake-notes-worth-rs-3-crore-80-lakh-hidden-under-the-cover-of-saree-police-caught-one-accused-arrested-pickup-seized/

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!