Saturday, May 18, 2024
Homeअजब-गजबकिराना दुकान के पास बैठा था किसान, सांप ने डसा, सर्पदंश के...

किराना दुकान के पास बैठा था किसान, सांप ने डसा, सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान कृषक की मौत, परिवार में पसरा मातम

रायगढ़ : जमीन में रेंगती मौत ने किराना दुकान के पास बैठे एक किसान को इस कदर डसा कि मेकाहारा में 4 रोज तक इलाज के बाद भी उसकी जिंदगी ख़त्म हो गई। सर्प के जहर से मौत की यह घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम कुसमरा में रहने वाला युधिष्ठिर राणा पिता परशुराम राणा उम्र 58 साल खेती किसानी करता था. बीते मंगलवार सुबह करीब 10 बजे युधिष्ठिर गांव के किराना दुकान के पास जाकर बैठा था. इस दौरान दुकान के बगल निर्माणाधीन मकान के रॉ मटेरियल से अचानक निकले जहरीले सांप ने किसान के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली को डस दिया.
युधिष्ठिर सहित आसपास के लोगों ने सर्प को भागते देखा तो माजरा समझ मे आते ही आनन-फानन में पीड़ित को फौरन वाहन द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। मेकाहारा में डॉक्टर्स के सघन इलाज के बावजूद सर्प का झर पूरे जिस्म में फैलने की वजह से जिंदगी और मौत की लड़ाई में युधिष्ठिर की आखिरकार सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई.
फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर मर्ग कायम करने वाली कोतरा रोड पुलिस ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!