Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबकिसान आंदोलन: हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी- आप सरकार हैं आतंकवादी नहीं,...

किसान आंदोलन: हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी- आप सरकार हैं आतंकवादी नहीं, जो किसानों पर गोलियां चलाई जा रही हैं

चंडीगढ़ : किसान आंदोलन में शुभकरण की मौत के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप सरकार हैं आतंकवादी नहीं जो इस प्रकार किसानों पर गोलियां चलाई जा रही हैं. मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब व अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.

किसान आंदोलन से जुड़ी कई याचिकाएं  की सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया और जस्टिस लपिता बनर्जी की खंडपीठ के सामने पहुंची थी. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शुभकरण की मौत के बाद एफआईआर दर्ज करने में हुई एक हफ्ते की देरी के लिए हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों को जमकर फटकार लगाई.

हाईकोर्ट ने कहा कि एक हफ्ते तक शव को रखा गया और जांच शुरु नहीं की गई. मौत प्राकृतिक नहीं थी तो ऐसे में क्यों पोस्टमार्टम व एफआईआर दर्ज करने में इतनी देरी हुई. इस पर पंजाब सरकार ने बताया कि गत दिवस एफआईआर दर्ज कर पोस्टमार्टम किया जा चुका है. इस मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है.

हाईकोर्ट ने कहा कि एक बार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाए फिर हम इस मामले में जरुरी आदेश जारी करेंगे. इस मामले में हाईकोर्ट के रिटायर जज से जांच करवाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हरियाणा, पंजाब और केंद्र को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

सुनवाई के दौरान दोनों राज्यों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने पर हाईकोर्ट ने दोनों राज्यों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. याची पक्ष की तरफ से कई जजमेंट पेश की गई थी जिसके मुताबिक इंटरनेट लोगों का हक है और इसे छीना नहीं जा सकता. इन जजमेंट पर हाईकोर्ट ने सरकार को पक्ष रखने का आदेश दिया है.

सुनवाई के दौरान ही हाईकोर्ट ने किसानों को भी खरी-खरी सुनाई और कहा कि आप हाइवे पर मांगों को लेकर बैठे हो जब हम सुनवाई कर रहे हैं तो किसान अदालत में आकर क्यों नहीं अपना पक्ष रखते. यूं जेसीबी और मोडिफाई ट्रैक्टरों के साथ आंदोलन को कैसे जायजा माना जा सकता है.

इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं और सरकार के स्तर पर इस विवाद को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है. हाईकोर्ट से केंद्र सरकार ने अपील की है कि देशहित में आदेश जारी किया जाए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

शुभकरण सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, तीन मार्च को किसान संगठन करेंगे प्रार्थना सभा

पंजाब में शंभू व खनौरी सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है. देर रात 11 बजे खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. शुभकरण मौत मामले में पंजाब पुलिस ने पटियाला के पातड़ां थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद गुरुवार को पैतृक गांव में शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

3 मार्च को देश के दो बड़े मंच (एसकेएम और बीकेयू) की तरफ से बल्लोह गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. हम पंजाब और हरियाणा जैसे आसपास के राज्यों के सभी किसानों, मजदूरों और महिलाओं से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया.

भाकियू चढ़ूनी के गुरनाम चढूनी ने कहा कि उनका पंजाब का संगठन आंदोलन में शामिल हैं. वे भी किनारे से आंदोलन में सहयोग करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार किसानों पर अत्याचार बंद करे. किसान अपना हक मांग रहे हैं. उन्होंने मांग रखी कि सरसों की फसल एमएसपी से 1500 से 1800 रुपये कम पर बिक रही है. सरकार भावान्तर योजना के तहत किसानों के नुकसान की भरपाई करे. साथ ही गेहूं का भाव 2700 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए. अन्यथा भाकियू कोई बड़ा फैसला लेगी,

21 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच की कॉल पर करीब 11:30 बजे पुलिस प्रशासन व किसानों के बीच टकराव हो गया था. इस दौरान शुभकरण के सिर में गोली लगी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!