Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबपिता ने पुत्र को मार डाला, पत्नी बोली- छोटे बेटे पर भी...

पिता ने पुत्र को मार डाला, पत्नी बोली- छोटे बेटे पर भी ध्यान दिया करो, बाप ने 6 साल के मासूम की पानी में डुबाकर ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में पत्नी ने व्यंग्य कसा तो एक कलयुगी पिता ने अपने ही लाडले बेटे की नहर में डूबोकर हत्या कर दी. घर आकर कह दिया कोई उसके बेटे का अपहरण करके ले गया. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और पुलिस के तीखे सवालों से वह टूट गया और पति व पत्नी के बीच हुए पारिवारिक कलह के चलते बेटे की हत्या करने की बात कबूल कर लिया. बोहर के दीपांशु मौत मामले में सनसनीखेज खुलासे के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.

छह अगस्त को बोहर गांव निवासी सुनील उर्फ ढीलू ने शिकायत दी कि वह दूध विक्रेता के तौर पर काम करता है. उसके दो बेटे हैं. बड़े बेटे दीपांशु की उम्र 6 साल 9 माह और छोटे बेटे मयंक की उम्र चार साल है. 5 अगस्त की रात करीब 8 बजे दीपांशु घर से लापता हो गया. उसकी चप्पल नहर के पुल पर मिली है. किसी ने उसका अपहरण किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील उर्फ ढीलू ने बताया कि वह अपने बड़े बेटे दीपांशु और पत्नी छोटे बेटे मयंक से ज्यादा प्यार करती थी. पत्नी ने कहा कि छोटे बेटे की तरफ भी ध्यान दिया करो. उसने तय कर लिया था वह झगड़े की जड़ की खत्म कर देगा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

वह बेटे को बाइक पर बैठाकर जवाहर लाल नेहरू कैनाल के श्मशान घाट के नजदीक वाले पुल पर ले गया. वहां बेटे से कहा कि दोनों नहर में नहाएंगे. उसे बेटे को पानी के अंदर डूबा दिया और तब तक दबाए रखा. जब तक उसने छटपटाना बंद नहीं कर दिया. इसके बाद नहर के अंदर गहराई में धकेल कर घर वापस आ गया.

जांच में सीसीटीवी कैमरे में सुनील उर्फ ढीलू बाइक पर जाते दिखाई दिया. उसके पीछे दीपांशु बैठा था. साथ ही बाइक के दोनों तरफ दूध के ड्रम थे. उसी कैमरे की आगे फुटेज देखी कुछ देर बाद सुनील वापस आता दिखाई दिया.

पति व पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते पिता ने ही बेटे दीपांशु की नहर में डूबोकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है. ताकि पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें.-प्रलाहद सिंह, प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट

Most Popular

error: Content is protected !!