Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबपेंट फैक्ट्री में लगी आग, 11 लोगों की मौत, कई घायल, सरकार...

पेंट फैक्ट्री में लगी आग, 11 लोगों की मौत, कई घायल, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, फरार मालिक अखिल की तलाश जारी

अलीपुर : अलीपुर में एक पेंट फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गयी हलाकि हादसे के बाद दमकल कर्मियों की तलाशी अभियान अभी जारी है. दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, फैक्टरी में दो और लोगों के फंसे होने की संभावना है. अग्निकांड में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और गैर इरादतन हत्या की प्रयास की धारा 304 और 308 के तहत मामला दर्ज किया है.
अलीपुर के रिहायशी इलाके में फैक्टरी में आग लगने के बाद कई धमाके हुए. बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्टरी में हादसे के समय मजदूर काम में जुटे थे. अचानक लगी आग के बाद उन्हें बाहर निकलने का मौका तक न मिला. आग इतनी भयानक थी कि लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रहीं थी. फैक्टरी में केमिकल के ड्रम होने के कारण आग तेजी से फैल गई. चीख-पुकार के बीच कुछ लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ के बीच कई लोग मामूली घायल हो गए. आग ने स्टेशनरी और टेलर की दुकान, सैलून, ढाबा, किराना स्टोर व सामने वाले घरों को चपेट में ले लिया.
इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर खड़े वाहन और बाहर स्कार्पियों कार और बाइक भी जल गई. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक दो लोगों को सांस लेने में दिक्कत के कारण भर्ती किया गया है. दोनों की हालत स्थिर है. किसी भी जले हुए मरीज को अस्पताल में लाया नही गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

शव इतने झुलसे हुए थे कि उन्हें पहचाना नहीं जा सका चारों घायलों की पहचान ज्योति (42), दिव्या (20), मोहित सोलंकी (34) और करमबीर के रुप में हुई है. जो एक पुलिस कांस्टेबल है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा किया. इस दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी करमबीर सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं. करमबीर साहस दिखाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा बृहस्पतिवार शाम 5:25 बजे हुआ, जिस पर दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. आग का कारण पता नहीं चला है। फरार फैक्टरी मालिक अखिल की तलाश की जा रही है. मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका है.
घटना स्थल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. हम मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देंगे. गंभीर घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 20 हजार रुपये देंगे. सीएम ने साथ ही कहा कि दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं. इसकी जानकारी मिली. मैं इसकी जांच के आदेश दूंगा. फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

 

Most Popular

error: Content is protected !!