Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबउद्धव ठाकरे गुट के नेता पर फायरिंग, दागी तीन गोलियां, अस्पताल में...

उद्धव ठाकरे गुट के नेता पर फायरिंग, दागी तीन गोलियां, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक, आरोपी ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी

मुंबई : मुंबई के दहिसर इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. जिसमें शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को गोली लग गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

मिली जानकारी के मुताबिक तीन गोलियां नेता अभिषेक घोसालकर को लगीं. पुलिस ने कहा कि अभिषेक को ‘व्यक्तिगत दुश्मनी’ के कारण गोली मारी गई है. अभिषेक, शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे हैं. विनोद घोसालकर एमएलए भी रह चुके हैं. अभिषेक की पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला मॉरिस नोरोन्हा के ऑफिस में हुआ. मॉरिस के साथ अभिषेक की कुछ निजी दुश्मनी बताई जा रही थी. हालांकि, हाल ही में उनका समझौता हो गया था. कथित तौर पर अभिषेक को एक कार्यक्रम के लिए मौरिस नोरोन्हा के ऑफिस में आमंत्रित किया गया था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को गोली मारने पर पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे का कहना है, “महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी पूरी तरह से विफल हो गई है. अब कोई भी सुरक्षित नहीं दिख रहा है… जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या कहें? क्या सरकार खुद ही डर का माहौल बना रही है? क्या विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है? संजय राउत का कहना है कि ये सरकार गुंडों को शह दे रही है. इसका जीता जागता उदाहरण आज मुंबई में देखने को मिला… इसका जवाब कौन देगा?”

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही 2 फरवरी को भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी थी. दोनों राजनेता और उनके समर्थक लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद पर शिकायत दर्ज कराने के लिए एकत्र हुए थे. इस घटना में शिवसेना विधायक राहुल पाटिल भी घायल हो गए थे.

Most Popular

error: Content is protected !!