Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबविपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की चौथी बैठक संपन्न, ईवीएम के खिलाफ...

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की चौथी बैठक संपन्न, ईवीएम के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, पीएम खड़गे होंगे- ममता और केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली : दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में सीट शेयरिंग, चुनावी रणनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है. साथ ही बैठक में विपक्षी दलों ने ईवीएम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

बैठक में विपक्ष के कई शीर्ष नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर भाजपा से मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाओं पर चर्चा की. विपक्षी नेता हाल के विधानसभा चुनावों में झटके के बाद संयुक्त अभियान, सीट-बंटवारे और अपनी रणनीति को फिर से तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श किया.

मौजूदा हालात में इस वक्त विपक्षी गठबंधन के सामने एक सकारात्मक एजेंडा विकसित करना मुख्य चुनौतियों में से एक है. ऐसे में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि बैठक में विपक्षी गठबंधन के घटक दल ‘मैं नहीं, हम’ की थीम के साथ आगे बढ़ने का इरादा रखते हैं.

नई दिल्ली के अशोक होटल में जारी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेडीयू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके की ओर से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और सहित कई अन्य नेता शामिल हुए.

बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. जिसमें कई बड़े मुद्दे पर चर्चा की गई है और प्रस्ताव पास किए गए हैं. बैठक में विपक्षी दलों ने ईवीएम के खिलाफ भी प्रस्ताव पास किया है और चुनाव आयोग से बैलट पेपर के लिए गुहार लगाई है.

विपक्षी दलों की ओर से पास किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि इंडिया के दलों ने चुनाव आयोग को ईवीएम के डिजाइन और संचालन पर कई सवालों के साथ विस्तृत ज्ञापन सौंपा है. हालांकि, आयोग अब तक इस ज्ञापन का संज्ञान लेने या विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए अनिच्छुक रहा है. इसके साथ ही प्रस्ताव में बैलट पेपर पर भी बड़ी मांग की गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मल्लिकार्जन खड़गे होंगे INDIA गठबंधन के पीएम पद का चेहरा, ममता और केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम पद के चहेरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा है. और इस प्रस्ताव का समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया. सूत्रों के मुताबिक, नाम पर सहमति बन गई है. सभी दलों ने बिना विरोध के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है.

एमडीएमके नेता वाइको ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम इंडिया ब्लॉक के पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया. जिसे बिना किसी विरोध के पास कर दिया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं. हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया. हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए. लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” यह पहली बार है जब देश में 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है. यह गलत है. हम इसके खिलाफ लड़ेंगे… हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.”

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक के मसले पर हंगामे को लेकर सांसदों का निलंबन जारी है. दो दिन में 92 सांसदों को सस्पेंड किए जाने के बाद मंगलवार को एक बार फिर लोकसभा से 49 और सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया. इनमें कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, शशि थरूर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला से लेकर एनसीपी की सुप्रिया सुले और सपा की डिंपल यादव तक शामिल हैं.

संसद की सुरक्षा में चूक के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बढ़ती मंहगाई, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और संसद में हुई सुरक्षा चूक के खिलाफ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने देश भर में बढ़ती महंगाई और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों से पहुंची सैंकड़ों महिलाओं ने हाथों में बैनर लिए केंद्र सरकार का विरोध किया. इस मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है. वहीं अमीर और अमीर होता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती. उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. एनसीआरबी के आंकड़े भयावह हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

Most Popular

error: Content is protected !!